Deepika ने शुरु की फ़िल्म ‘Pathan’ की शूटिंग,एक्शन सीन्स के लिए ले रही हैं स्पेशल ट्रेनिंग

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी बॉलीवुड में हमेशा से ही पसंद की जाती है। दोनों ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी बड़ी फिल्मों में साथ काम किया है. दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी को एक बार फिर से देखा जा सकता है। दीपिका पादुकोण मुंबई में वाईआरएफ के फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग के लिए शाहरुख खान के साथ शामिल हो गई हैं। इस बार भी फिल्म में दोनों की जोड़ी बॉक्सऑफिस पर कमाल करने वाली है। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की फिल्म पठान के लिए जमकर ट्रेनिंग कर रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम भी अहम रोल निभा रहे हैं। सूत्र ने बताया कि दीपिका पादुकोण इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन बावजूद इसके वो पठान के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। दीपिका जिम में पसीना बहाने के साथ ही साथ योग से भी खुद को चुस्त बना रही हैं। दीपिका सप्ताह में एक दिन का ब्रेक लेती हैं आराम के लिए लेकिन बाकी छह दिन कड़ी मेहनत करती हैं।
दीपिका पादुकोण पूरे हफ्ते में 6 दिन ट्रेनिंग लेती हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान दीपिका पादुकोण योगा भी करती हैं। इस समय दीपिका पादुकोण खास किस्म का डाइट को भी फॉलो कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही दीपिका पादुकोण को कोरोना वायरस हो गया था। कोरोना वायरस से लड़ने के बाद इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी फिटनेस और सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं।
हाल में कोविड से जूझने के बाद वापस काम करना आसान नहीं था। उसी के बारे में बात करते हुए, सूत्र ने आगे बताया, कोविड -19 से लड़ने के बाद सेट पर वापस आने के लिए, दीपिका को भावनात्मक और शारीरिक शक्ति की आवश्यकता थी। वह अभी भी अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को पूरी तरह से ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश कर रही हैं, और इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि लॉकडाउन में ढील के बाद से ही दीपिका पादुकोण लगातार अपने काम में व्यस्त हैं। दीपिका ने पहले पठान का एक शिड्यूल पूरा किया जिसके बाद अब वो शकुन बत्रा की फिल्म के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दीपिका इसके बाद भी लगातार व्यस्त रहने वाली हैं। दीपिका जल्द ही प्रभास के साथ नाग अश्विन की आगामी फिल्म ‘द इंटर्न रीमेक’ में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो ‘महाभारत’, ’83’ और ‘फाइटर’ के लिए भी इसके बाद शूटिंग शुरू करेंगी।