ताज़ा ख़बर

बड़ी राहत: 1000 से कम हुआ मौतों का आंकड़ा, 46643 मिले नए संक्रमित

ताजा खबर : नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) अब काबू में आती जा रही है। लगातार घट रहे मरीजों के बाद अब मरने वालों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। इस बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) के बढ़ते मरीजों के कारण तीसरी लहर (Third Wave) की आहट ने केन्द्र सरकार (central government) से लेकर राज्य सरकारों (state governments) तक की टेंशन बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते एक दिन में 46,643 नए मरीज मिल हैं। वहीं 981 मरीजों की जान भी चली गई है। जबकि इस दौरान 58,540 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं।

इधर डेल्टा प्लस वैरिएंट की आहट को देखते हुए केन्द्र सरकार ने तीसरी लहर को काबू करने के लिए अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) ही महामारी का रामबाण इलाज (panacea for Pandemic) है और वैक्सीन नहीं लगवाना ज्यादा खतरनाक है। भारत में अप्रैल और मई में कोहराम मचाने वाली महामारी की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे दम तोड़ती जा रही है। तमाम राज्यों में नए मामले हर रोज गिरते जा रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका एक नया खौफ पैदा कर रही है। इस बीच PM मोदी ने साफ शब्दों में कहा है कि वैक्सीनेशन (vaccination) ही कोरोना के खात्मे का ब्राम्हास्त्र (Brahmastra to end Corona) है। बीते 21 जून से 26 जून तक रोजाना देश में 50 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुआ है।





22 जून को देशभर में 5422891 वैक्सीन के डोज लगे
23 जून को ये आंकड़ा बढ़कर 6483589 हो गया
24 जून को इसकी रफ्तार थोड़ी कम हुई और 6073436 लोगों को वैक्सीन लगी
25 जून को 6120464 लोगों ने टीका लगवाया
26 जून को 58 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई
जबकि 27 जून यानी रविवार को 1663137 लोगों को वैक्सीन के डोज लगे

अगर बीते कल की बात छोड़ दिया जाए तो रोजाना 50 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा रहे हैं। सरकार का जोर अब इस बात को लेकर भी है कि देश में 18 साल से नीचे के युवाओं के टीकाकरण का भी डॉक्टरी रास्ता निकाला जाए। देसी कंपनी जायडस कैडिला (Indian company Zydus Cadila) का 18 साल से कम उम्र के बच्चों के ऊपर ट्रायल आखिरी दौर में है। मुमकिन है कि अगले महीने तक उनके लिए भी वैक्सीन तैयार हो जाए।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें