बैरसिया में खूनी संघर्षः जमीन पर कब्जे को लेकर एक-दूसरे पर जानलेवा हमला, कई घायल

भोपाल। बैरसिया के बिजोरी टपरा में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में एक ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है की दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया। बवाल में एक पक्ष ने युवक पर फायर किया जिसके चलते युवक के कंधे में गोली लग गई ।
वहीं दूसरी युवक के साथियों ने दूसरे पक्ष पर फरसे से हमला किया है। इस विवाद में कई लोग घायल हुए हैं, जिनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब सूचना मिली थी कि बिजोरी टपरा डेगपुर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पता चला कि बंटी बिजोरी (20) और अस्सी साल के अजमेर सिंह बिजोरी के बीच शासकीय जमीनहै पर कब्जा कर बोनी करने की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बंटी चाहता है कि शासकीय जमीन का वह इस्तेमाल करें। इधर अजमेर सिंह का कहना है कि उस पर उसने कब्जा किया है और जमीन का इस्तेमाल वही करेगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसने विवाद का रूप ले लिया।
विवाद में राजू नामक युवक ने फायर किया था। उक्त फायर बंटी बिजोरी को कंधे में लगा है। इसी प्रकार जवाबी कार्रवाई में महेंद्र सिंह ने अजमेर के सीने पर फरसे से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस के मुताबिक फिलहाल किसी की गिरफतारी नहीं हुई जल्द ही नामजद सभी आरोपितो की गिरफतारी कर ली जाएगी। पुलिस ने उक्त मामले में काउंटर प्रकरण दर्ज किया है।