हेल्थ

भगवान शिव का प्रिय फल धतूरा फायदे से है भरपूर, चुटकियों में दूर होंगी कई समस्‍या

अक्सर फूलों की दुकान पर आप ने एक ऐसा फल देखा होगा जिसमें कांटे भी होंगे। इस फल का नाम धतूरा है। भगवान शिव को धतूरा अर्पित किया जाता है, ये फल शिव जी को बहुत प्रिय है । लेकिन क्या जानते हैं कि धतूरे का सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं है बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। आयुर्वेद में धतूरे के पत्तों और इसके रस को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद में इसे विष वर्ग में रखा गया है, अगर इसकी बहुत कम मात्रा का इस्तेमाल किया जाए तो इससे शरीर के विभिन्न रोगों से छुटकारा प्राप्त किया जा सकता है । धतूरे का प्रयोग भांग बनाने के लिए भी किया जाता है। वहीं धतूरे का सेवन अस्‍थमा, सूजन, प्रेग्‍नेंसी, मिर्गी, बवासीर और कमजोरी जैसी तमाम समस्‍याओं के लिए होता है। आइए, जानते है इसके फायदे

घाव जल्द भर जाता है (wounds heal quickly)
धतूरा में एंटिसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो गहरे घाव को भी जल्द भर देता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा गहरे घाव हो तो इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। धतूरे के फल में एंटीइन्फ्लेट्री गुण पाया जाता है, जिसके कारण से यह चोट की या सामान्य रूप से हुई सूजन को कम कर देता है। चोट की सूजन को दूर करने के लिए इसके फलों को खूब अच्छी तरह कूट लें। पेस्ट बनाकर इसे सूजन वाली जगह पर लगाकर राहत पाई जा सकती है।

गंजापन दूर भगाएं (cure baldness)
जिन महिलाओं के बाल झड़ चुके हैं जिसके कारण वह हल्‍के गंजेपन का शिकार हो गई हैं उनके लिए धतूरे के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं। जी हां धतूरे के तेल निकाल कर गंजेपन वाले हिस्‍से पर लगाने पर कुछ ही दिनों में उस जगह बाल उगने शुरू हो जाते हैं।

बालों के झड़ने की समस्‍या (hair loss problem)
अगर आप बालों के झड़ने या फिर बालों में रूसी की समस्या से परेशान है तो इसके लिए धतूरे के फल का रस बालों में कुछ देर तक लगाकर छोड़ दीजिए उसके पश्चात बालों को धो लीजिए। अगर आप कुछ दिनों तक ऐसा करती हैं तो इससे आपके बाल मजबूत हो जाएंगे और इसके साथ ही रूसी की भी समस्या दूर हो जाएगी। तो देर किस बात की आज से ही बालों की समस्‍या से बचने के लिए धतूरे का इस्‍तेमाल करें।

चुटकियों में दूर होंगे कई दर्द (Many pains will go away in a pinch)
अगर आपको किसी प्रकार का दर्द है तो आप इसके जरिए उसे चुटकियों में दूर कर सकते हैं। धतूरे को पीसकर इसका पेस्ट बना लें और इसमें दो चार बूंद शहद की मिला लें। अब इसे दर्द वाले स्थान पर लगा लें। एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण इसका पेस्ट आपके दर्द को ठीक कर देगा।

कान के दर्द को दूर करता है धतूरा (Datura removes ear pain)
कान में दर्द हो रहा हो या कोई घाव हो गया हो तो धतूरे का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि इसमें एंटी इन्फेल्मेट्री गुण भी पाया जाता है। हालांकि, बच्चों के कान में उपयोग करने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

शरीर को गर्म रखता है धतूरा (Datura keeps the body warm)
धतूरा गर्म तासीर का फल है। वैज्ञानिक दृष्टि से धतूरा सीमित मात्रा में लेने पर ही औषधि रहता है और ज्यादा मात्रा में लेने पर शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।

अर्थराइटिस के दर्द से बचाएं (relieve the pain of arthritis)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धतूरा अर्थराइटिस से परेशान महिलाओं के लिए किसी रामबाण की तरह है। दर्द होने पर धतूरे के फल का रस निकालकर उसको तिल के तेल में पका लीजिए जब तेल रह जाए तो इस तेल से मालिश कीजिए जोड़ो और दर्द वाले हिस्से पर अच्छे से मालिश करने के पश्चात धतूरे का पत्ता बांध लीजिए इससे अर्थराइटिस की समस्या ठीक हो जाती है।

मिर्गी का इलाज (epilepsy treatment)
मिर्गी की समस्‍या होने पर अक्‍सर लोग मिर्गी शांत करने के लिए जूता सूंघने लगते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि धतूरे की जड़ को सूंघने से मिर्गी शांत हो जाती है।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button