भोपाल

संस्कृति : ह्रदय दृश्यम” संगीत समारोह का दूसरा दिन, देशी – विदेशी कलाकारों ने दिखाई संस्कृति की झलक

भोपाल – मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित ह्रदय दृश्यम” संगीत समारोह के दूसरे दिन 13 मार्च को शहर के कई सांस्कृतिक मंचो पर देश के साथ साथ विदेश से आये कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति दी। समारोह की शुरूआत म.प्र जनजातीय संग्रहालय से हुई जहां मध्यप्रदेश पर्यटन एवं जिला प्रशासन राग भोपाली द्वारा जरी जरदोजी पैटर्न डिजाईन प्रतियोगिता के 48 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र कर सम्मानित किया गया। वहीं शाम को संग्रहालय में कलाकार पंडित विजय घाटे द्वारा ताल चक्र की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें कलाकार पंडित विजय घाटे, संचालक संस्कृति अदिति कुमार त्रिपाठी, ओमेगा के  सुशील प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

अगले क्रम में कलाकार पंडित विजय घाटे द्वारा प्रस्तुति की शुरूआत कहरवा ताल में शिव स्तुति से की गई। इसके बाद ताल कहरवा को रूपांतरित करते हुये तीन ताल में उनके द्वारा तैयार की गई रचना मलोडी और रिदम की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान मंच पर कथक नृत्यांगना शीतल कोलवलकर ने भी कथक एवं वोकल पर सुरंजन खंडालकर की प्रस्तुति दी।
इसी दिन भारत भवन में संतूर वादक राहुल शर्मा ने संतूर वादन में राग गावती में अलाप, जोड़, झाला की प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने रूपक ताल, मध्य लय एवं द्रुत लय की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति का समापन उन्होंने पहाड़ी धुन से किया। रवींद्र भवन में पद्मश्री सुश्री सोमा घोष एवं जो अल्वारेस के साथ माटटियो फ्राबोनी (इटली) द्वारा फ्यूजन म्यूजिक की प्रस्तुति दी गई। वहीं ड्राइव इन सिनेमा में लाइरन मेय्यूहास (इजराइल) द्वारा एथनिक संगीत की प्रस्तुति दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button