कर्नाटक का नाटक खत्म: येदियुरप्पा का इस्तीफा, रोते हुए कहा- हमने हर समय दी अग्निपरीक्षा

प्रमुख खबरें : बेंगलुरु/नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnatak) में कई महीनों से चल रहा नाटक अब खत्म होता दिखाई दे रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Chief Minister BS Yediyurappa) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) देने का ऐलान कर दिया है। ध्यान देने की बात है कि येदियुरप्पा सरकार के आज ही दो साल पूरे होने वाले हैं। इस्तीफा देने की घोषणा करते वक्त CM ने रोते हुए कहा कि हमने हर समय अग्निपरीक्षा (acid test) दी है। येदियुरप्पा के इस्तीके बाद अब नजर इस खबर पर टिकी है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व (top leadership) कर्नाटक की कुर्सी पर किसे बैठता है।
अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस. येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें कर्नाटक के लोगों के लिए काफी काम करना है। येदियुरप्पा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वह आज दोपहर के समय राज्यपाल (Governor) को इस्तीफा सौपेंगे। बता दें कि कर्नाटक में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर जश्न का माहौल है। इस बीच येदियुरप्पा के इस्तीफे के की घोषणा के बाद दिल्ली (Delhi) से लेकर कर्नाटक तक सियासी हलचल तेज हो गई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह से चर्चा की है। माना जा रहा है कि जल्द ही आब्जर्वर के नाम का ऐलान हो सकता है, जिसके बाद CM चुना जाएगा। ज्ञात हो कि कर्नाटक की सियासत को लेकर लंबे वक्त से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने नई दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. तभी ये बात कही जा रही थी कि अब येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं।
जब से बीएस. येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलें तेज हुई थी, तभी से लिंगायत समुदाय (Lingayat community) के लोगों का बीएस. येदियुरप्पा से मिलना जारी था। ऐसे में इन मुलाकातों को केंद्रीय नेतृत्व को दिए जा रहे एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि, बाद में बीएस येदियुरप्पा ने साफ किया था कि अगर केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा तो वह इस्तीफा दे देंगे।