उज्जैन

सावन का पहला सोमवार: महाकाल का दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़, इन्द्रदेव ने भी किया जलाभिषेक

उज्जैन: उज्जैन। भागवान शिव (Lord Shiva) के सबसे प्रिय सावन मास (Sawan month) का आज पहला सोमवार है। महाकाल की नगरीय उज्जैन (Ujjain city of Mahakal) में बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की कतारे लग गई हैं। बताया जा रहा है कि सबसे पहले दर्शन पाने की होड़ में भक्तों ने बैरिकेड्स (barricades) को भी तोड़ दिया और मंदिर में प्रवेश कर गए। इस बीच भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इन्द्रदेव (indradev) ने रिमझिम फुहारों के साथ उनका जलाभिषेक किया।

बताया जा रहा है कि भक्तों को मंदिर में प्रवेश के लिए सुबह 11 बजे तक नि:शुल्क रखा गया था। इसके बाद मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया गया। शाम 4 बजे महाकाल की सवारी निकलेगी। शाम 7 से 9 बजे तक श्रद्धालु फिर से दर्शन कर सकेंगे।





वहीं के इंदौर (Indore) के प्राचीन पंचकुइया स्थित भूतेश्वर महादेव, पंढरीनाथ चौराहा स्थित इंद्रेश्वर महादेव, गांधी हाल स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर पर श्रध्दालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भगवान को फूल, बिल्व पत्र, भांग, धतूरे से श्रृंगार किया गया था। इस अवसर पर शिव मंदिर विद्याधाम में लघु रुद्राभिषेक 21 विद्वानों द्वारा किया जा रहा है। इसमें भक्तों की भागीदारी भी खासी संख्या में थी।

नृसिंह मंदिर नृसिंह बाजार में सावन सोमवार पर शिव-पार्वती का आकर्षक श्रृंगार किया गया था। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया। हंसदास मठ बड़ा गणपति पर हंसेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक हुआ। गांधीनगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। यह सिलसिला 23 अगस्त तक चलेगा। कपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में कपलेश्वर महादेव मंदिर काटजू कालोनी में सुबह आमरस से महादेव का अभिषेक किया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button