उज्जैन

Delta plus variants से उज्जैन में मौत, वैक्सीन लगाने वाला मरीज सुरक्षित

उज्जैन। कोरोना वाइरस (cornna virus) की दूसरी लहर (second wave) भले ही मध्यप्रदेश (mp) में कम हो गई हो लेकिन डेल्टा (delta) के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस (delta plus variants)  के कारण मौतें हो रही है। जो चिंता की बात है। उज्जैन (Ujjain) में डेल्टा प्लस वेरिएंट  से एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कलेक्टर आशीष सिंह ( ias Ashish Singh) ने इसकी पुष्टि की है। यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित दो मरीज मिले थे, जिस मरीज की कोरोना के इस वायरस से मौत हुई है उसने वैक्सीन नहीं लगवाया (he didn’t get the vaccine) था, जबकि दूसरे मरीज को वैक्सीन लग चुका था वह ठीक होकर घर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रायल (health ministry)  ने मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को सतर्क (alert) रहने की सलाह दी है।

उज्जैन कलेक्टर  सिंह ने कहा मई माह में जब कोरोना अपने चरम पर था तब उज्जैन में दो मरीजों में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट मिलने की जानकारी मिली थी, इसे हल्के में ना लें लेकिन वैक्सीन (Vaccine) कितना जरूरी है ये इस बात से समझिए की वैक्सीन लगाने वाला संक्रमित बच गया और जिसने वैक्सीन नहीं लगवाया था उसकी मौत एक हफ्ते के अंदर ही हो गयी।

महाकाल मंदिर के दर्शन 28 जून से
उज्जैन में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) 28 जून से खुलने जा रहा है, वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु (Devotees) अलग अलग राज्यों से दर्शन करने उज्जैन आएंगे। इसको लेकर उज्जैन कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि डेल्टा वेरियंट के लिए अलग से गाइड लाइन (guideline) जारी नहीं की है, लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) और 24 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट (corona negative report) लाने वाले श्रद्धालु को ही मंदिर में प्रवेश (enter) दिया जाएगा।





 8 राज्यों में मिल चुके हैं डेल्टा प्लस वेरियंट के  केस
देश में अब तक डेल्टा प्लस वेरियंट के 40 केस मिल चुके हैं। मध्यप्रदेश में भोपाल (bhopal), शिवपुरी (shivpuri) में केस सामने आ चुके हैं। वहीं इस वेरिएंट के केस मप्र सहित 8 राज्यों में मिल चुके हैं, इनमें से महाराष्ट्र (maharastra), केरल (kerala) , पंजाब (Punjab) , तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), जम्मू (jammu) और कर्नाटक (karnatka) में मिले हैं। इसलिए राज्यों को सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि डेल्टा प्लस कितना खतरनाक है, इसको लेकर वैज्ञानिक अध्ययन (study) कर रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button