व्यापार

कोरोना के बावजूद ऐसी जोरदार वापसी करेगा आईटी सेक्टर

मुंबई। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Rating Agency Crisil) ने बुधवार को कहा कि भारतीय आईटी उद्योग (IT Industry of India) वित्त वर्ष 2021-22 में 11 प्रतिशत तक की आय वृद्धि के साथ जोरदार वापसी करेगा।

यह सुधार मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई), (BFSI) स्वास्थ्य सेवा, खुदरा (Retali) और विनिर्माण (Construction) जैसे क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग बढ़ाने और डिजिटल रूपांतरण सेवाओं में तेजी के कारण होगा।

नैसकॉम (NASCOM) के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में आईटी उद्योग की आय 194 अरब अमेरिकी डॉलर थी।

विप्रो (Wipro) के संस्थापक अध्यक्ष अजीम प्रेमजी (Azeem Premji) का मानना ​​​​है कि भारतीय आईटी उद्योग की आय चालू वित्त वर्ष में दोहरे अंकों में बढ़ेगी। खासतौर से यह देखते हुए कि महामारी के बावजूद उद्योग ने वित्त वर्ष 2020-21 में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की और सकल आधार पर 1.58 लाख नई नौकरियां दी गईं।

क्रिसिल ने कहा कि उच्च व्यावसायिक स्तर और अधिक लाभदायक डिजिटल सौदों (कुल आय में वित्त वर्ष 2019-20 में 40 प्रतिशत के मुकाबले 2020-21 में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी) से आईटी कंपनियों को बेहतर परिचालन मार्जिन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

क्रिसिल के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी (Anuj Sethi) ने कहा कि ग्राहकों द्वारा लागत को काबू में करने की कवायद के साथ ही आईटी सेवाओं की आउटसोर्सिंग (Outsourcing of IT Services) में वैश्विक स्तर (Global Level) पर लगातार तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा महामारी (Pandemic) के बीच डिजिटल सेवाओं (Digital Services) के लिए अतिरिक्त अवसर तैयार हुए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button