हाल ही में राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में गौतम नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में अपराध मुक्त बनाने की बात करते नहीं थकते हैं। वे कहते हैं कि मध्यप्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है। लेकिन हकीकत में सीएम के दावे सच्चाई से कोसों दूर हैं। हाल ही में राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में दो चचेरी बहनों के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में गौतम नगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले से परिचित थे आरोपी और पीड़ित
जानकारी मिली है कि गुनगा इलाके में रहने वाली चचेरी बहनें डीआईजी बंगला क्षेत्र में संचालित कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही हैं। वे दोनों 11 जुलाई को दोनों घर से कॉलेज जाने का कहकर निकली थीं। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी तेजी से तलाश शुरु की ।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
दोनों बहनें मामला दर्ज होने के करीब 16 दिन बाद जब घर पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। 27 जुलाई को घर पहुंचकर दोनों ने अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त जिनका नाम बलराम और धीरज है, वे उन्हें खाना खिलाने के बहाने कार से गांधी नगर लेकर गए थे। खाना खाने के बाद दोनों दोस्तों ने उनका रेप किया। इसके बाद परिजन दोनों के लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां पर दोनों ने बयान दर्ज कराए।
ये दिया दोनों बहनों ने बयान
पुलिस को दिए बयान में पीड़ित युवतियों ने बताया कि धीरज और बलराम खाना खिलाने के बाद कार से रेलवे स्टेशन ले गए। जहां पार्किंग में कार पार्क की। साथ ही, ट्रेन से आगरा, मथुरा घुमाने ले गए। 27 जुलाई को दोनों युवकों ने भोपाल आकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। रेप के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर रेप कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।