भुवनेश्वर कुमार की माँ इंद्रेश को साँस लेने में परेशानी होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी कोरोना जाँच कराई गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नई दिल्ली – इंटरनेशनल क्रिकेटर भुवनेश्वर (BHUBANESWAR) कुमार के पिता किरनपाल सिंह के निधन होने के बाद अब उनकी माँ इंद्रेश की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार की माँ इंद्रेश को साँस लेने में परेशानी होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी कोरोना (CORONA) जाँच कराई गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल मेरठ के दयावती कोविड अस्पताल (COVID HOSPITAL) में विशेषज्ञों की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है।
भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह का निधन लीवर की बीमारी के चलते हो गया था। वहीं तीन मई से इंद्रेश को भी साँस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । इससे पहले भुवनेश्वर की माँ का इलाज होम आइसोलेशन (HOME ISOLATION) में चल रहा था, जहां 12 मई को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं है। जिसके चलते 21 मई को इंद्रेश की फिर से कोरोना जाँच की गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका चेस्ट सीटी स्कोर (CT SCORE) 8 है, जो कोरोना के सामान्य संक्रमण का संकेतक है। फिलहाल सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है।
अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने वाले भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट (TEST) खेले हैं जिसमें भुवनेश्वर ने 37 पारियों में 63 विकेट (WICKET) लिए हैं। उनके नाम 4 बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। जनवरी 2018 में भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। पिछले कुछ सालों से भुवनेश्वर लगातार चोटिल हो रहे हैं, पिछले साल सितंबर में आईपीएल(IPL) के दौरान भी चोटिल हो गए थे।