अहमदाबाद में खौफनाक मंजर: इलाज का इंतजार करने वाले अब अपनों की लाश समेटने का कर रहे इंजतार

-
मृतकों के परिजन शव के लिए कतार लगाकर कर हे घंटों इंतजार
अहमदाबाद। देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और हर रोज दो लाख से अधिक केस आ रहे हैं। रोजाना एक हजार से अधिक लोग जान गंवा रहे हैं। वैसे तो पूरे देश में ही हालात खौफनाक दिख रहे हैं लेकिन आज की सबसे भयावह तस्वीर अहमदाबाद से आई है। यहां मृतकों के परिजन शव के लिए कतार लगाकर बैठे इंतजार करते दिखे, पहले इलाज का इंतजार, अब लाश का…
कल तक अपनों के इलाज का इंतजार करने वाले आज अपनों की लाश समेटने का इंतजार कर रहे हैं। अस्पताल के गेट पर स्पीकर से मृतक के नाम का एलान होता है और रोते-बिलखते परिजन लड़खड़ाते कदमों से लाश लेने चल देते हैं। सन्न कर देने वाली ये तस्वीरें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल की हैं।
अस्पताल के शवगृह के बाहर एंबुलेंस की भी कतार लगी है। लगातार लाशें यहां पहुंचाई जा रही हैं। कागजी प्रक्रिया और कोरोना प्रोटकॉल पूरी करने में घंटो का वक्त लग रहा है। लिहाजा लोगों को अपनों की लाश के लिए नंबर लगाना पड़ रहा है।
गुजरात में 24 घंटे में 8152 कोरोना मरीज सामने आए हैं, जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 2631 मरीज अहमदाबाद में और 1551 मरीज सूरत में मिले है, लेकिन हालात सिर्फ अहमदाबाद या सूरत नहीं, करीब-करीब पूरे गजरात में ही भयानक हैं। बनासकांठा में एक कोरोना मरीज को उसके परिजन अपनी कार में लेकर अस्पताल भर्ती कराने गए थे।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ: शाही स्नान के बाद अखाड़ों में दिखा कोरोना का असर, अब तक 50 संत चपेट में
दो घंटे तक इंतजार करने के बाद मरीज ने कार में ही दम तोड़ दिया। वहीं, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की तादाद के साथ जान बचाने वाली आॅक्सीजन के लाले पड़ने लगे हैं। अस्पतालों से लेकर अफसरों और मुख्यमंत्री तक सभी को यही फिक्र है कि हाल ऐसा ही रहा तो आगे क्या होगा। सीएम ने सीधे पीएम को चिट्ठी लिख दी है।