ग्वालियरमध्यप्रदेश

गुजरात से रेमडेसिविर लेकर जा रहे विमान की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग, दोना पायलट सुरक्षित

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) का विमान (Aeroplane) गुरुवार रात 9 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी (Technical fault) आ जाने के कारण स्टेट प्लेन (State plane) पलट गया। यह प्लेन रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि ग्वालियर हवाई अड्डे (Gwalior Airport) पर उतरने के दौरान प्लेन फिसल गया और ये हादसा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में दोनों पायलट (pilot) सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था। लेकिन गुरुवार रात ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान प्लेन फिसल गया और उसकी क्रैश लैंडिंग (Crash landing) करानी पड़ी। हालांकि, स्टेट प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित हैं। कैप्टन सईद माजिद अख्तर (Captain Saeed Majid Akhtar) और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल (Pilot Shivshankar Jaiswal) को मामूली चोटें आईं हैं। दोनों पायलट का चेकअप जयारोग्य चिकित्सालय (Jairogya Hospital) में कराया गया।





ग्वालियर में 71 बॉक्स रेमडेसिविर के उतारे
प्लेन से ग्वालियर (Gwalior) और चंबल अंचल (Chambal Zone) के लिए 71 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन के उतारे गए हैं। शेष पैकेट जबलपुर के लिए हैं। इन्हें जबलपुर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया (Maharajpura CSP Ravi Bhadoria) ने बताया कि 6 सीटर स्टेट प्लेन एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी के बाद पलटा है। हादसे में सीनियर पायलट (Senior pilot) और को-पायलट (Co-pilot) घायल हुए हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच संबंधित अधिकारी कर रहे हैं।

करीब एक सप्ताह चला था मेंटेनेंस
करीब एक साल पहले विदेश से मंगाए गए 65 करोड़ रुपए कीमत के इस विमान को पिछले सप्ताह ही मेंटेनेंस के लिए खड़ा किया गया था। 100 घंटे की उड़ान भरने और होने वाली नियमित मरम्मत के बाद इसे एक-दो दिन पहले ही उड़ान के योग्य करार दिया गया था। इसके बाद से ही ये प्रदेश के विभिन्न शहरों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, वैक्सीन और अन्य दवाएं पहुंचा रहा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button