प्रमुख खबरें

तबाही के बीच राहत: ब्राजिलियन वेरिएंट पर अच्छा असर दिखा रही ‘कोवैक्सीन’

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) की मार ने जहां लोगों का जीना हराम कर दिया है वहीं भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन (Indian vaccine cocaine) अब राहत देती नजर आ रही है। एक नई स्टडी के मुताबिक, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा डेवलप ‘कोवैक्सीन’ का SARS-CoV-2 के ब्राजीलियन वेरिएंट B.1.128.2 पर अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है। ये स्टडी ICMR ने नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ वायरलॉजी (National Institute of Virology) के साथ मिलकर की है।

इसकी जानकारी बायोफार्मा कंपनी (Biopharma Company) ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। बता दें कि ब्राजीलियन वेरिएंट (Brazilian variants) में E484K म्यूटेशन शामिल होता है जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पाया गया था। भारत में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर के लिए इस वेरिएंट को भी जिम्मेदार माना जा रहा है।

अपनी पिछली स्टडी में ICMR ने दावा किया था कि कोवैक्सीन कोरोना के यूके वेरिएंट B.1.1.7 और भारत में पाए गए डबल म्यूटेंट वेरिएंट  (Double mutant variants) B.1.617 को बेअसर करने में भी कारगर है। इन दोनों स्टडीज के आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि कोवैक्सीन कोरोना वायरस के कई अलग-अलग तरह के वेरिएंट का मजबूती के साथ मुकाबला कर सकती है।





वैक्सीन साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड आॅफ आॅक्यूजेन (Vaccine Scientific Advisory Board of Occupation) के चेयरपर्सन डॉ. सतीश चंद्रन (Dr. Satish Chandran)  ने कहा, ‘हम इस स्टडीज के रिजल्ट देखकर काफी खुश हैं। कोवैक्सीन वायरस के अलग-अलग वेरिएंट्स को बेअसर करने में कारगर हो सकती है। हमें विश्वास है कि ये वैक्सीन म्यूटेंट वायरस (Vaccine mutant virus) के बच निकलने की संभावना को खत्म कर सकती है।’

आॅक्यूजेन अमेरिका की एक बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी (Biopharmaceutical company) है जो यूएस मार्केट (US market) के लिए कोवैक्सीन डेवलप कर रही है। कंपनी के को-फाउंडर डॉ. शंकर मुसुनुरी (Dr. Shankar Musunuri) ने बताया कि कोवैक्सीन ने आज तक हुई सभी स्टडीज में मजबूत परिणाम दिए हैं। हमें विश्वास है कि ये वैक्सीन महामारी से जंग में एक बेहतर हथियार साबित होगी।





उन्होंने बताया कि आॅक्यूजेन की टीम ने इसकी एक ड्रग मास्टर फाइल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Drug Master File Food and Drug Administration), यूएसए (FDA) को सौंपी है। फिलहाल इसके इमरजेंसी यूज के आवेदन पर काम किया जा रहा है। हाल ही में वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का दूसरी अंतरिम परिणाम साझा किया गया था। इसमे वैक्सीन का ओवरआॅल एफिकेसी रेट 78 प्रतिशत बताया गया था, जबकि गंभीर मामलों में एफिकेसी रेट 100 फीसद था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button