ताज़ा ख़बर
पुलिस का मेहमान बना ‘योग’ वाली का ‘भोग’ वाला पति

मुंबई। योग क्रिया (Yoga) सिखाने के वीडियो की दुनिया में मशहूर नाम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ‘भोग’ वाले मामले में बुरी तरह उलझ गए हैं। अश्लील फिल्म मामले में अदालत ने कुंद्रा को 23 जुलाई तक के लिए पुलिस की रिमांड पर सौंप दिया है।
मुंबई की क्राइम ब्रांच ने राज को अश्लील फिल्में बनाने और विदेशी ऐप के जरिए बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा जिस केस में गिरफ्तार हुए हैं, वह इसी साल फरवरी में सामने आया था।
कोर्ट में पुलिस ने कहा कि राज अपने हॉटशॉट ऐप (Hotshot App) के जरिए अश्लील वीडियो डील कर रहे थे। जब गहना वशिष्ठ (Gehna Vashishth) को अरेस्ट किया गया तो उन्होंने उमेश कामत (Umesh Kamath) का नाम लिया।
उमेश राज कुंद्रा के पूर्व पीए हैं। उमेश कामत ने पुलिस को राज कुंद्रा के इस रैकेट में शामिल होने के बारे में बताया।पुलिस के मुताबिक- राजकुंद्रा ही अश्लील फिल्मों (Porn Movies) के रैकेट के मुख्य साजिशकर्ता थे। इसके लिए यूके में कंपनी बनाई गई. उसका ऐप बनाया गया। मुंबई में भी इससे जुड़ी शूटिंग की जाती थीं। शॉर्ट अश्लील फिल्मों को वी ट्रांसफर के जरिए यूके (United Kingdom) की कंपनी के सर्वर पर अपलोट किया जाता था. आरोप है कि इस रैकेट के लिए राज कुंद्रा ने फाइनेंस की व्यवस्था की थी।
.मामला उजागर होने पर बहुत सी पीड़ित लड़कियों ने पुलिस के पास आकर उनसे जबर्दस्ती और ब्लैकमेल करके काम करवाने का आरोप लगाया। कुछ टीवी अभिनेत्रियों ने भी बयान दिए थे।
पहला विवाद नहीं
कुंद्रा से जुड़ा यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी राज कुंद्रा जांच के घेरे में आ चुके हैं। ईडी (ED)भी उनसे पहले पूछताछ कर चुकी है। अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) की प्रोपर्टी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के तहत आईपीएल मैच फिक्सिंग (IPL Match Fixing) में भी राज का नाम आ चुका है। ठाणे के चीटिंग मामले में भी उनसे पूछताछ हो चुकी है.