प्राइवेट परीक्षार्थियों को लेकर सीबीएसई को जवाब के लिए मिला समय

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय (High Court of Delhi) ने दसवीं कक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों के मूल्यांकन की पद्धति से संबंधित याचिका पर जवाब देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE) (Central Board of Secondary Education) के कुछ और समय देने के आग्रह को स्वीकार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कारण इस वर्ष परीक्षाएं रद्द हो गई हैं।
दसवीं के एक प्राइवेट परीक्षार्थी की मां पायल बहल की याचिका पर सुनवाई के वक्त न्यायमूर्ति प्रतीक जालान (Justice Pratik Jalan) ने यह आदेश पारित किया। दरसअल सीबीएसई की ओर से पेश वकील ने अदालत से कुछ वक्त देने का अनुरोध किया था। न्यायाधीश ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त तय की और कहा, ‘‘सीबीएसई के अधिवक्ता रूपेश कुमार ने 10वीं कक्षा के प्राइवेट परीक्षार्थियों के मूल्यांकन की पद्धति (Method of Evaluation of Private Candidates) के बारे में निर्देश लेने के लिए दस दिन का और वक्त मांगा है।’’
इस याचिका पर सीबीएसई को जून में नोटिस जारी किया गया था और अदालत ने जवाब देने के लिए छह हफ्ते का वक्त दिया था।
पायल बहल (Payal Bahal) ने याचिका में कहा कि परीक्षा रद्द करने की घोषणा के बाद छात्रों को ‘‘पास’’ घोषित तो किया गया लेकिन सीबीएसई ने प्राइवेट परीक्षार्थियों को अंक देने से संबंधित अपनी नीति के बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।
इसमें कहा गया कि सीबीएसई ने दसवीं के नियमित छात्रों के मूल्यांकन के बारे में पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि यह आंतरिक आकलन (Internal Valuation) पर आधारित होगा।