हेल्थ

पलाश के फूलों के अनगिनत फायदे,इन रोगों के लिए भी है काल

पलाश के फूल बेहद खूबसूरत लगते हैं। पलाश का पेड़ पूरे भारत (India)  में पाया जाता है । यह एक ऐसा फूल है जो कि मैदान या जंगलों में ही नहीं बल्कि पहाड़ियों की चोटी पर किसी न किसी रूप में अवश्य ही मिल जाता है।पलाश के फूलों के अनगिनत फायदे हैं। इसलिए इसे ब्रह्मवृक्ष भी कहा जाता है। इसके कई औषधीय गुण हैं। बहुत कम ही लोग इसके गुणों के बारे में जानते है। पलाश के फूल ही नहीं बल्कि इसके पत्ते, टहनी, फली और जड़ तक का आयुर्वेदिक महत्व है। इसके पेड़ के पत्तों और जड़ को सोने से भी ज्यादा कीमती बताया गया है। आयुर्वेदिक पौधा पलाश सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसका उपयोग कई रोगों को जड़ से दूर करने के लिए किया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि पलाश के पत्तों में खाना खाने से चांदी के बर्तन जितने फायदे होते है।

पलाश के फूलों के स्वास्थ्य लाभ (health benefits of palash flowers)

पेट के कीड़ों को दूर करता है
पलाश के फूलों के अहम स्वास्थ्य लाभों में से एक पेट के कीड़ों (stomach worms) को दूर करना भी शामिल है। पलाश के फूलों में मौजूद कृमिनाशक तत्‍व पेट के कीड़ों को दूर करने में अत्यधिक प्रभावी होते हैं।

गंभीर रोगों के इलाज में फायदेमंद
पलाश के फूलों का रस कई गंभीर रोगों (serious diseases) में भी फायदा पहुंचाता है। इनका रस उन रोगियों को दिया जाता है, जो मूत्राशय की सूजन और पेशाब से संबंधित दिक्‍कतों से जूझ रहे हैं।

सूजन के लिए फायदेमंद
पलाश के फूल एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं, जिनका उपयोग शरीर में सूजन और मोच (Body swelling and sprains) के इलाज के लिए भी किया जाता है। पलाश के कुचले हुए फूलों से प्राप्त पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से तेजी से उपचार में मदद मिलती है।

डायबिटीज
पलाश के फूल शरीर की उच्च रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। यह डायबिटीज (diabetes) के कारण शरीर के अन्य भागों को होने वाले नुकसान को भी कम करने में मददगार होते हैं।

त्वचा रोग
आयुर्वेद के अनुसार, पलाश के बीज का पेस्ट स्‍किन पर लगाने से एक्जिमा और अन्य त्वचा विकारों (skin disease)जैसे कि खुजली आदि में राहत मिलती है।

बुखार में पहुंचाए लाभ
बुखार (Fever) में इम्‍यूनिटी डाउन हो जाती है, तो पलाश के फूल शरीर में ताकत भरते हैं। बुखार होने पर शरीर में बैक्टीरिया के कारण संक्रमण हो जाता है, जिससे यह फूल काफी हद तक आराम दिलाता है।

खून को साफ करे
गलत खान-पान से जब रक्‍त दूषित होने लगता है, तब स्‍किन पर मुंहासे, रैशेज और एलर्जी की समस्‍या पैदा हो जाती है। खून को साफ (clean the blood) करने के लिए पलाश की छाल बड़े काम आती है। यह खून को अंदर से साफ करती है, जिससे स्‍किन अंदर से ग्‍लो करती है।

बवासीर से दिलाए आराम
बवासीर या पाइल्स (hemorrhoids or piles) की वजह से गुदा के अंदरूनी हिस्से में या बाहर के हिस्से में कुछ मस्से जैसे बन जाते हैं, जिनमें से कई बार खून निकलता है और दर्द भी होता है। लेकिन पलाश के फूल इस समस्‍या से राहत दिला सकते हैं। पलाश के सूखे फूलों के पाउडर में ऐसे खनिज पाए जाते हैं, जो बवासीर के इलाज में काम आ सकते हैं।

नेत्र रोग में साहयक
पलाश की ताजी जड़ों की अर्क का एक बूँद आंखों (eyes) में डालने से आंखों की झांक, खील और इत्रो सभी प्रकार के रोग मे फायदेमंद होता है।

रतौंधी रोग
पलाश की ताजी जड़ों का अर्क आंखो में डालने से रतौंधी (night blindness) में आराम मिलता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button