ग्वालियरमध्यप्रदेश

UP के डान का काफिला रुका मप्र के शिवपुरी में, मूंछों में ताव देते का वीडियो आया सामने

मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए बारां जिले के बाद राजस्थान के आखरी बॉर्डर कस्वा थाने को पार करते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग अतीक अहमद को ले जाने वाला काफिला लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया गया।

शिवपुरी। यूपी के उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी के माफिया डान अतीक अहमद को यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही है। गुजरात के साबरमती जेल से अतीक अहमद निकल रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब निकला था। यूपी पुलिस की 45 पुलिसकर्मियों की टीम उसको रोड से प्रयागराज लेकर पहुंचेगी। अतीक का काफिला सोमवार सुबह मवार सुबह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए शिवपुरी के रामनगर टोल प्लाजा से गुजरा। यहां पर उसे कड़्ी सुरक्षा के बीच गाड़ी से वॉशरूम के लिए लिचे भी उतारा गया था। गाड़ी से उतरते ही मूंछों में ताव भी देता दिखा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

इस दौरान जब मीडिया ने उससे सवाल किया आपको डर लग रहा है तो उसे पहले कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन जब मीडिया ने यही सवाल दूसरी बार पूछा तो उसने कहा कि मुझे कोई डर नहीं लग रहा है। इसके बाद हाथ हिलाते हुए वह वैन की तरफ बढ़ गया और पुलिस की टीम उसे यूपी लेकर रवाना हो गई। बता दें कि उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद अतीक अहमद की गुजरात से जेल शिफ्टिंग की जा रही है।

काफिला 1300 किमी की दूरी करेगा तय
मध्यप्रदेश की सीमा की बात करें तो राजस्थान के कोटा होते हुए बारां जिले के बाद राजस्थान के आखरी बॉर्डर कस्वा थाने को पार करते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ। मध्यप्रदेश की सीमा में लगभग अतीक अहमद को ले जाने वाला काफिला लगभग 130 किलोमीटर का सफर तय किया गया। शिवपुरी के करैरा और दिनारा कस्बे से सटे हुए फोरलेन से होते हुए यूपी के झांसी जिले में जाएगा। यह काफिला गुजरात से होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। यह काफिला गुजरात से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button