ताज़ा ख़बर
भ्रष्ट आईएएस अफसर पूजा को किया सस्पेंड, पांच दिन की रिमांड पर

रांची । झारखंड में करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ी गयी भ्रष्ट वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Puja Singhal) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ED) ने पूजा को पांच दिन की रिमांड (Remand) पर ले लिया है. उससे पूछताछ में और भी कई घोटाले सामने आने की संभावना है.
कार्मिक विभाग की ओर से आज यहां इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई हे। ज्ञातव्य है कि 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) की अधिकारी पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक भी थीं.
पांच दिन की रिमांड
केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) की टीम गुरुवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंचकर आईएएस पूजा सिंघल को रिमांड पर ले लिया।
ईडी की टीम पूजा सिंघल को रिमांड पर लेकर पांच दिनों तक पूछताछ करेगी। रिमांड पर लेने के बाद पूजा सिंघल को ईडी अपने साथ लेकर रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। वहीं दूसरी ओर पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा (Abhishek Jha) और सीए सुमन कुमार सिंह (CA Suman Kumar Singh) को भी ईडी कार्यालय लाया गया है।
छह मई को देश के विभिन्न राज्यों में दो दर्जन स्थानों पर की गयी छापेमारी और लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने सात मई को पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से ईडी ने 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी जिसका उनके पास कोई हिसाब नहीं था। सुमन को अदालत में पेश कर ईडी पहले ही रिमांड पर ले चुकी है।