ताज़ा ख़बर

संकट के बीच राहत: एक दिन में ठीक हुए रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज

नई दिल्ली। देश लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों (Corona patients) के बीच आज थोड़ी राहत भरी आई है। एक दिन में रिकॉर्ड 2.48 लाख मरीज (Record 2.48 Lakh Patients) ठीक भी हुए। संक्रमण को मात देने वालों का यह आंकड़ा अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। सक्रिय मामलों यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पर भी कुछ लगाम लगती दिखाई दे रही है। बीते दिन एक्टिव केस (Active case) में सिर्फ 67,660 की बढ़त दर्ज की गई। यह पिछले 14 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 63,065 की वृद्धि हुई थी।





देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.19 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,762
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.48 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.76 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.45 करोड़
अब तक कुल मौत: 1.97 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 28.75 लाख

 

यह भी पढ़ें: कोरोना पर थोड़ी राहत: नए मामलों में आई कमी, एक दिन में मिले 3.23 लाख मरीज

 

पुडुचेरी में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी शराब दुकानें
पंजाब में भी शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक डेली नाइट कर्फ्यू (Daily night curfew) और वीकेंड में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक में मंगलवार से 14 दिन का लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने सोमवार को इसका ऐलान किया।

पुडुचेरी की उप-राज्यपाल ने राज्य की सभी शराब दुकानों को 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन (vaccine) दी जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि हमने दिल्ली में एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है।

वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button