प्रमुख खबरें

विशेषज्ञों की चेतावनी: कोरोना की तीसरी लहर इसी महीने दे सकती है दस्तक, अक्टूबर में होगी चरम पर

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Seond Wave) का कहर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि विशेषज्ञों (experts) ने तीसरी लहर (Third wave) को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। भारतीय विशेषज्ञों का कहना है कि इसी महीने के अंत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है। इस दौरान हर दिन एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected patient) देखने को मिल सकते हैं। साथ ही विशेषज्ञों ने कहा कि तीसरी लहर अक्टूबर में अपने चरम पर जा सकती है।

इस बीच विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी से ज्यादा भयावह नहीं होगी। दूसरी लहर में देश में हर रोज 4 लाख नए मामले देखने को मिले थे, लेकिन तीसरी लहर में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। कोरोना की स्थित के बारे में अनुमान लगाने वाले विशेषज्ञों का आकलन एक गणितीय मॉडल पर आधारित था। मई में आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) के प्रोफेसर विद्यासागर (Professor Vidyasagar) ने कहा कि भारत के कोरोना वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में गणितीय मॉडल के आधार पर चरम पर हो सकता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharshtra) में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है। बता दें कि देश में वर्तमान समय में हर दिन 40 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जबकि 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से आक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।





केरल और महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामले
हैदराबाद और कानपुर आईआईटी के प्रोफेसरों (IIT professors) के नेतृत्व में शोधकर्ताओं का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया गया कि कोविड -19 (Covid-19) मामलों में हो रही बढ़ोतरी कोरोनो वायरस महामारी की तीसरी लहर को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि यह अक्तूबर में अपने पीक पर पहुंच सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि केरल और महाराष्ट्र में जिस तरह कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं इससे स्थिति खराब हो सकती है। बता दें कि केरल में कोरोना के मामले रोजना 20 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। वहीं, महाराष्ट्र में करीब 7 हजार मामले सामने आ रहे हैं। दोनों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

10 राज्यों में बढ़ रहा कोरोना
मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में पांच राज्यों से 80.36 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं जिसमें अकेले केरल से 49.3 फीसदी केस हैं। वहीं मौत को लेकर बात करें तो सर्वाधिक महाराष्ट्र में 225 मरीजों ने बीते शनिवार को दम तोड़ दिया। केरल में 80 मरीजों की जान गई। फिलहाल जिन 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button