ताज़ा ख़बर

कर्नाटक: हिजाब के विरोध में लिखने वाले बजरंगदल के कार्यकर्ता की चाकू से गोद कर हत्या, लगी धारा 144

शिवमोगा। हिजाब (Hijab) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्थिति हिंसा (Violence) तक पहुंच गई है और कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga of Karnataka) में बजरंगदल के एक 23 साल के युवक (A 23 year old youth of Bajrang Dal)  की चाकू से गोदकर हत्या (murder with a knife) कर दी गई। युवक की हत्या के बाद तनाव जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके बाद उस इलाके में धारा 144 ()section 144 लागू कर दी गई है, जो कि 23 फरवरी तक लागू रहेगी। खबर के मुताबिक मृत युवक का नाम हर्षा बताया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। वहीं 23 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट (post against hijab) लिखी थी। उन्होंने भगवा शॉल का समर्थन किया था। हिजाब विवाद के बीच चर्चा में रहे मंत्री ईश्वरप्पा (Minister Eshwarappa) का भी इस मर्डर पर बयान आया है। उन्होंने विशेष धर्म समुदाय के लोगों पर यह मर्डर करने का आरोप लगाया है। ईश्वरप्पा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Congress leader DK Shivakumar) के भड़काने पर यह हिंसा हुई, क्योंकि उन्होंने कहा था कि तिरंगा हटाकर, भगवा लहराया गया है।

हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही पुलिस
पुलिस हिजाब विवाद से इस मामले को जोड़कर इसलिए देख रही है क्योंकि युवक ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट लिखी थी। इस पोस्ट में उसने हिजाब का विरोध किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। वहीं युवकी हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंच गए और घटना का विरोध जताने लगी। तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की है।





हिजाब का विरोध कर रहा बजरंग दल
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी के कॉलेज से शुरू हुआ विवाद अब अंतरराष्ट्रीय आकार ले चुका है। वहीं कर्नाटक के कोपा में स्कारी स्कूल में छात्रों ने भगवा गमछा लेकर हिजाब का विरोध किया था। बताया गया कि स्कूल प्रशासन ने ही भगवा पहनने की अनुमति दी थी। बजरंगदल इस मामले में काफी ऐक्टिव है। बजरंग दल के कर्नाटक संयोजक सुनील केआर ने इसे जिहाद बताया था। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन भी किए।

कांग्रेस नेता के विवादित बोल
इस बीच कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button