मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,777 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
-
इंदौर में 682, भोपाल में 528, जबलपुर में 185 और ग्वालियर में मिले 115 नए केस
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2,777 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 सितंबर को 2,607 मरीज मिले थे।
मुख्यमंत्री ने बैतूल, रतलाम और छिंदवाड़ा में अफसरों की टीम रवाना की
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इंदौर में 682, भोपाल में 528, जबलपुर में 185 और ग्वालियर में 115 नए केस मिले हैं। इन चारों महानगरों के अलावा बैतूल, रतलाम और छिंदवाड़ा में हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन तीनों जिलों में अफसरों की टीम भोपाल से रवाना करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब 52 में से 32 जिले ऐसे हैं, जहां एक दिन में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 19,336 हो गए हैं। पिछले सात दिन में इनमें 6,341 की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी और मार्च की तुलना करें तो फरवरी में 478 एक्टिव केस थे, जो 31 मार्च को बढ़कर 15,084 हो गए थे। यानी इनमें एक महीने में 31 गुना बढ़ोतरी हुई। सबसे ज्यादा इंदौर में 4576 और उसके बाद भोपाल में 4548 एक्टिव केस हैं। प्रदेश की संक्रमण दर 10.4% पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पर डीजीसीए की सख्ती: कहा- एयरपोर्ट में मास्क नहीं पहनने वालों को करें पुलिस के हवाले
52 में से 32 शहरों में 20 से अधिक केस मिलने लगे
चारों महानगरों सहित 20 से अधिक केस वाले शहरों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इससे स्पष्ट है कि कोरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में 85, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बैतूल में 66, कटनी में 43, बड़वानी में 50, विदिशा में 29, छिंदवाड़ा में 66, धार में 40, नरसिंहपुर में 35, सागर में 31, शाजापुर में 29, शिवपुरी में 45 और खंडवा में 27 संक्रमित मिले।
वहीं, रीवा में 25, झाबुआ में 49, बालाघाट में 37, सतना में 22, सीहोर में 24, बुरहानपुर में 21, मंडला में 20, सिवनी में 25, देवास में 36, गुना में 21, मंदसौर में 30, नीमच में 26 और शहडोल में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।