ताज़ा ख़बर

आगरा के दो गांवों में कोरोना का कहर: 20 दिन में 64 की गई जान, सभी बुखार से थे पीड़ित

आगरा। यूपी में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) का कहर बदस्तूर जारी है। तेजी से बढ़ते मरीजों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। आगरा (Agara) के दो गांवों में पिछले 20 दिन में 64 लोगों की मौत (64 people died) हो गई। सभी को पहले बुखार (fever) आया, फिर सांस लेने में दिक्कत (breathing problem) हुई और मौत हो गई। दो गांवों में 64 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा (Health department) हरकत में आया और 100 लोगों की कोरोना जांच (Corona probe) की गई, जिसमें 27 पॉजिटिव निकले।

आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर एत्मादपुर (Etmadpur) का गांव कुरगवां (Kuragwan) है। यहां पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। गांव वालों के मुताबिक, ये मौत खांसी-जुकाम-बुखार (Cough-cold-fever) और सांस लेने में तकलीफ के चलते हुई है। हाल में ही इस गांव में कोरोना की जांच हुई, करीब 100 सैंपल लिए गए जिसमें 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।





जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report positive) आई है, उन्हें कुरगवां के प्राथमिक स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर (Isolation center) में रखा गया है। इस आईसोलेशन सेंटर में किसी भी तरीके की सुविधा नहीं है। यही वजह है कि आइसोलेशन सेंटर में एक 65 साल के बुजुर्ग की हालत ज्यादा खराब हो गई। बुजुर्ग को अब आगरा के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

उधर, गांव के लोगों में जागरूकता भी नहीं है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वह डर से गांव से शहर के अस्पताल (Hospital) जाना नहीं चाहते हैं। कुछ गांव वालों ने बताया कि जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह भी गांव में इधर-उधर घूमते हैं, यह लोग आईसोलेशन सेंटर में एक जगह नहीं बैठते हैं।





कोरोना से ही आगरा का एक और गांव सबसे अधिक प्रभावित है। इस गांव का नाम है बमरौली कटारा(Bamrauli Katara)। करीब 40 हजार आबादी वाले इस गांव के प्रधान के मुताबिक, अब तक यहां करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान (Village head) का कहना है कि लोगों की तबीयत बिगड़ती है, फिर उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती और थोड़ी देर में मौत हो जाती है।

लगातार गुहार के बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम यहां पर पहुंची और 46 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona test) किया गया, जिसमें दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांव की जनसंख्या काफी होने के वजह से अभी टेस्टिंग नहीं हो पा रही है। खैर इस गांव के लोग अभी भी काफी लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क और 2 गज की दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button