ताज़ा ख़बर

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का कहर, महामारी की चपेट में 80 डॉक्टर, एक की मौत

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) भारी तबाही मचा रही है। मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ मौतों के आंकड़ों में बड़ी तेजी देखी जा रही है। इस बीच दिल्ली के सरोज अस्पताल (Saroj Hospital) में कोरोना का विस्फोट (explosion) हो गया है। कोरोना काल में अब तक इस अस्पताल के कुल 80 डॉक्टर (80 doctors) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं, जबकि एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है।

दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब कई ओपीडी सेवाओं (OPD Services) को बंद कर दिया गया है। अभी 12 डॉक्टर अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि बाकी को होम क्वारनटीन (Home quarantine) किया गया है। जबकि कोरोना के कारण अस्पताल के सीनियर सर्जन डॉ. एके रावत (Senior Surgeon Dr. AK Rawat) का निधन हो गया है। कोरोना संकट काल में एक अस्पताल में इतने डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव (Covid positive) होना, चिंता का विषय है।





दूसरी लहर का सामना कर रही है दिल्ली
आपको बता दें कि दिल्ली बीते कई दिनों से कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) का सामना कर रही है। राजधानी में लगातार नए मामलों, मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। यही कारण है कि पिछले करीब तीन हफ्ते से दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है और एक हफ्ते के लिए और भी बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में बीते दिन भी 13 हजार से अधिक नए केस आए, जबकि 273 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में इस वक्त 86 हजार के करीब एक्टिव केस हैं, यही कारण है कि राजधानी के अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स (Bed), आक्सीजन (Oxygen) और अन्य सुविधाओं की कमी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में दिल्ली में आक्सीजन की भारी किल्लत थी, हालांकि जब मामला हाईकोर्ट (High Court) और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा, तब केंद्र-राज्य में तालमेल बढ़ा। अभी दिल्ली को आॅक्सीजन की सप्लाई मिल रही है, बीते कुछ दिनों में आक्सीजन की किल्लत की परेशानी कुछ हदतक कंट्रोल में आई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button