भाजपा कार्यालय के बाद कांग्रेस दफ्तर पर कोरोना की एंट्री, लॉक हुआ आफिस

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ गए हैं। कोरोना संक्रमण भाजपा कार्यालय के बाद कांग्रेस कार्यालय में भी पहुंच गया है कांग्रेस कार्यालय में कोरोना संक्रमण की एंट्री के बाद ही कार्यालय में लॉकडाउन लग गया। पीसीसी के कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर के बाद कांग्रेस पार्टी ने कार्यालय को अगले 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है। बीजेपी दफ्तर में 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीजेपी दफ्तर को 10 दिनों के लिए बंद करने का फैसला पार्टी ने लिया ।
वहीं कांग्रेस कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है इसके साथ ही पूरे कांग्रेस कार्यालय को सेनीटाइज किया जाएगा साथ ही बीते एक-दो दिन में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद सभी लोगों को टेस्ट कराने के निर्देश दे दिए गए हैं बीजेपी आफिस में कोरोनावायरस जानने के बाद पूरे बीजेपी कार्यालय को सेनीटाइज किया गया था