उज्जैनमध्यप्रदेश

नए साल में महाकाल का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु ध्यान रखें इस बात का, नियमों में हुए हैं कई बड़े बदलाव

मंदिर प्रबंधन द्वारा नियमों में किए गए बदलाव के मुताबिक पुराने साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सिर्फ 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने की योजना बनाई है।

उज्जैन। अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से आज पुराने साल का आखिरी दिन है और कल यानि रविवार की सुबह नए साल की पहली सुबह होगी। इन दोनों ही दिनों में भारी संख्या में श्रद्धालु मप्र की धार्मिक नगरी कहे जाने वाले उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का दर्शन करते हैं। इस साल और भी ज्यादा श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इसलिए कि कुछ श्रद्धालु पहली बार श्री महाकाल लोक का निहारने पहुंचेंगे। ज्यादा भीड़ पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए महाकाल मंदिर प्रबध्ांन ने नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। अगर आप भी जाना चाहते हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ लें…

मंदिर प्रबंधन द्वारा नियमों में किए गए बदलाव के मुताबिक पुराने साल के आखिरी और नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं को श्री महाकाल लोक रास्ते मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को सिर्फ 40 मिनट में महाकाल के दर्शन कराने की योजना बनाई है। वहीं भीड़ को देखते हुए भस्माआरती भारे 3.30 बजे की जाएगी। जिसके बाद दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। वहीं महाकाल के दर्शन के लिए तीन लेयर कल लाइन लगेगी।

श्रद्धालु बैरिकेड्स के बाहर से कर सकेंगे महाकाल का दर्शन
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने हर साल की तरह इस साल भी आॅनलाइन होने वाली भस्म आरती की अनुमति 31 दिसंबर और एक जनवरी के लिए ब्लॉक कर दी है। अनुमति आॅफलाइन मिल सकेगी। वैसे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहले से ही प्रवेश बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में पांच जनवरी तक श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश बंद रखने का निर्णय हुआ था। इस दौरान केवल मंदिर के पंडे-पुजारी ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। अन्य दर्शनार्थी बैरिकेड्स के बाहर से दर्शन लाभ ले सकते हैं।

5 लाख तक पहुंच सकते हैं श्रद्धालु
बता दें कि 2022 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शनिवार और 2023 के पहले दिन एक जनवरी को रविवार होने की वजह से है। से महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। बताया यह भी जा रहा है कि नए साल के पहले दिन 5 लाख के करीब भक्त बाबा महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंच सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button