हेल्थ

मोबाइल फ़ोन में छुपा हो सकता है कोरोना वायरस, ऐसे करें बचाव

देशभर में कोरोना वायरस(Corona virus) से फैली महामारी से लोग दहशत में है,डॉक्टरों का कहना है कि मोबाइल फोन (mobile phone)से भी कोरोना वायरस फैलने की संभावना है। जब वायरस से बचने के लिए आपको बायोमेट्रिक और लिफ्ट(Biometric and lift) के बटन से लेकर दरवाजे के हैंडल तक छूने से रोका जा रहा है, ऐसे में मोबाइल फोन का सुरक्षित होना असंभव है। इसीलिए आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा वरना आप भी कोरोना वायरस का शिकार बन सकते हैं। अक्सर लोग अपने मोबाइल को गंदे हाथों से पकड़ लेते हैं या फिर उसे किसी गंदे स्थान पर रख देते हैं, जिससे डिवाइस (Device) सिर्फ गंदा ही नहीं होता है बल्कि इस पर कीटाणु (Germ)भी जमा हो जाते है।

जिस सैनिटाइजर (Sanitizer)से आप अपने हाथ साफ करते हैं, अगर आपने उसी से फोन साफ कर लिया तो आपका फोन खराब हो सकता है। आपके फोन की स्क्रीन पर स्पॉट(Screen spot) आ सकते हैं और शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। आज हम आपको फोन को सैनिटाइज करने का सही तरीका बता रहे हैं। आप कुछ टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपने मोबाइल को कोरोना वायरस रहित बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फोन को साफ रख सकेंगे। तो आइए डालते हैं इन टिप्स पर एक नज़र।

मोबाइल फ़ोन क्यों है वायरस और कीटाणुओं के फैलने की प्रमुख वजह?
हाल ही में हुए रिसर्च (Research) में पता चला है कि आपका मोबाइल फ़ोन आपकी टॉयलेट सीट(Toilet seat) से भी दस गुना ज्यादा गंदा और कीटाणुओं से भरा होता है| इसका कारण है हमारे हाथ जिनको हम दुनिया भर के सार्वजानिक स्थानों पर छूकर अपने मोबाइल का प्रयोग करते है |हमारे गंदे हाथों से दिन भर में सैकड़ों बार छूने से मोबाइल वायरस और कीटाणुओं का घर बन जाता है, इसके बाद जब भी हम मोबाइल का प्रयोग करते है वे कीटाणु हाथों से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है|

स्मार्टफोन से फैल सकता है वायरस
एक मेडिकल साइंटिस्ट ने चेतावनी दी है कि कोरोनावायरस कहीं से भी लोगों में फैल सकता है। एक रिपोर्ट (report) के मुताबिक, अगर आप अपनी स्मार्टफोन की स्क्रीन (screen)को बार-बार टच करते हैं तो अपने चेहरे को छूने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें। क्योंकि, आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन से भी कोरोना वायरस आपके अंदर प्रवेश कर सकता है। कोरोना वायरस निर्जीव सतह (Inanimate surface)पर करीब 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है। हालांकि, इंसान के शरीर से यह कफ या छींक के रूप में बाहर आता है। वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा संक्रमित इंसान के सीधे संपर्क में आने पर है।

हर डेढ़ घंटे में कीजिए आपना फोन साफ
आपको अपने स्मार्टफोन को हर 90 मिनट में एक सैनिटाइजर से साफ करते रहना चाहिए. अगर आप लगातार फोन इस्तेमाल करते हैं तो इसे अपने मुंह या चेहरे के आसपास लाने से परहेज करें.

कॉटन का इस्तेमाल करें
सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन ऑफ करना होगा। इसके बाद कॉटन के एक फाहे को रबिंग एल्कोहल(Rubbing alcohol) में डुबो लीजिए। अब आप इससे अपने फोन की स्क्रीन को एक सीध में साफ करें। लेकिन ध्यान रखें की रूई में थोड़ा ही रबिंग एल्कोहल लगा होना चाहिए।

मेडिकल वाइप्स का करें इस्तेमाल
आप मोबाइल साफ करने के लिए बाजार में उपलब्ध 70 फीसदी (70 percent) एल्कोहल(Alcohol) वाले मेडिकल वाइप्स(Medical wipes) का इस्तेमाल कर सकते है। इन वाइप्स के जरिए आप फोन के कोनों और बैक पैनल(Back panel) को सही तरह से साफ कर पाएंगे। साथ ही इससे बैक्टीरिया का खत्मा हो जाएगा।

टूथपेस्ट
वैसे तो टूथपेस्ट(Toothpaste) के फायदों के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल आप फोन के कैमरे के लेंस(camera lens) को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। थोड़ा-सा टूथपेस्ट कैमरे के लेंस पर लगाकर आप एक साफ कपड़े की मदद से उसे साफ कर सकते हैं।

एंटी बैक्टीरियल पेपर
बाजार में आपको एंटी बैक्टीरियल(Anti bacterial) टिश्यू पेपर(Tissue paper) मिल जाएंगे जिनसे आप अपने फोन साफ कर सकते हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button