गैजेट्स

कोरोना टीका सर्टिफिकेट है बेहद जरूरी,यहां जानें डाउनलोड करने का पूरा तरीका

भारत में कोरोनावायरस महामारी(Coronavirus epidemic) तेजी के साथ फैलती जा रही है और ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। भारत सरकार(Indian government) ने देश में इस महामारी से जूझने के लिए वैक्सीन ड्राइव(Vaccine drive) शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो जल्द से जल्द जाकर लगवाएं। आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी कोरोना टीका(Corona vaccine) लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अगर आपने अपनी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज(First dose) या फिर दोनों डोज (Both doses)ले ली हैं तो आपको अब इसके लिए कोविड-19(COVID-19) वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड(Vaccine certificate download) करना काफी जरूरी है। जब आप वैक्सीन लगवाते हैं तो उसके बाद वह वैक्सीन सेंटर(Vaccine center) आपको कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की एक प्रिंटेड कॉपी(Printed copy) जारी करता है। इस सर्टिफिकेट में एक QR कोड दिया गया है, जिसे उसी की ई-कॉपी लेने के लिए स्कैन करना पड़ता है। आज हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप रजिस्ट्रेशन(Step-by-step registration) और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बारे में बताएगें।

कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना क्यों है जरूरी (Why is it necessary to download Kovid-19 vaccine certificate)
आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना क्यों जरूरी है। सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आपने वैक्सीन ले ली है। इसके साथ ही यह इसका प्रमाण भी है कि कोविड-19 वायरस से इंफेक्टिड(Infected with virus) होने की संभावना भी काफी कम है। जब कोरोनावायरस का असर कम हो जाता है तो आप उसके बाद दूसरे राज्य या देश (Other state or country)में आसानी से यात्रा कर सकते हैं और इसकी जरूरत आपको पड़ने वाली है। COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट(Vaccine certificate) डाउनलोड करने के काफी तरीके हैं।

 

कोरोना वैक्सीन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन(How to register for corona vaccine)
आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में www.cowin.gov.in लिंक को ओपन करें। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और आधार(Mobile Number and Aadhaar), ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र(Driving license such as identity card) की जरूरत होती है। www.cowin.gov.in लिंक ओपन करने के बाद (Register/Sign in Yourself) पर क्लिक करें। उसके बाद मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिसे डालते ही मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP)आएगा जिसे वेरीफाई करने के बाद कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। CoWIN पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको मोबाइल पर मैसेज के जरिए पूरी जानकारी मिल जाएगी जिसमें एक रेफ्रेंस आईडी(Reference id) भी मिलेगी, जिसे संभालकर रख लें।

CoWIN के जरिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें
CoWIN पोर्टल के जरिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले आपको CoWIN पोर्टल पर जाना है। उसके बाद लाभार्थी रेफ्रेंस आईडी में की दर्ज करें। उसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद आपके फोन पर कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

आप अपने अलावा तीन और लोगों के लिए अपने रजिस्ट्रेशन से कोरोना टीकाकरण की बुकिंग कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद www.cowin.gov.in पर ही आपको नीचे दिख जाएगा कि आप जहां रहते हैं, उसके आसपास कहां-कहां कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी वेबसाइट की मदद से आप अपने टीका के लिए दिन, समय और स्थान तय कर सकते।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button