हरियाणा में स्कूल खुलते ही फिर बढ़ने लगा कोरोना: दो सरकारी स्कूलों में 6 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

ताजा खबर : फतेहाबाद। हरियाणा (Hariyana) में खट्टर सरकार (khattar government) द्वारा स्कूल खोलने (school opening) की घोषणा कर दी गई है। राज्य में स्कूल खुलते ही कोरोना का कहर (Corona havoc) देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद (Fatehabad) के दो सरकारी स्कूलों में 6 बच्चे कोरोना की चपेट (6 children in the grip of corona) में आ गए हैं। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद इन सभी बच्चों को होम आइसोलेट (home isolate) कर दिया गया है। बता दें कि हरियाणा में सरकार ने छठी से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए है।
दो बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद लोगों में एक बार फिर डर का महौल पैदा हो गया है। इस बीच स्थानीय सिविल सर्जन ने शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर सभी स्कूलों में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन के निर्देश के बाद अगले सोमवार से सभी स्कूलों में जांच शुरू कर दी जाएगी। स्कूलों में सभी अध्यापकों का वैक्सीनेशन (vaccination) भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
हरियाणा के अलावा हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलारपुर (Solapur) में भी स्कूली छात्रों के बीच कोरोना पाया गया था। सोलापुर में स्कूल फिर से खोले जाने के बाद छह सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिले में अब तक 613 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।