ताज़ा ख़बर

देश में बेखौफ हुआ कोरोना: एक दिन में सबसे ज्यादा 3,86 लाख मिले मामले, 3498 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) की बेखौफ होती रफ्तार (speed) से चारो तरफ तबाही ही तबाही दिख रही है। हर दिन साढ़े तीन लाख से अधिक मामले मिल रहे है। इसके साथ-साथ अब मौतों की भी रफ्तार बढ़ती जा रही है। देश में लगातार नौवें दिन कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 3,86,452 मामले मिले हैं, जबकि इस दौरान 3498 लोगों की जान गई है। ये नौवां दिन है जब कोरोना के मामले तीन लाख से अधिक पहुंचे हैं और आंकड़ा चार लाख (four lakhs) के करीब पहुंच रहा है। इसी के साथ देश में संक्रमण दर भी 21.2 फीसदी पहुंच गई है। इसका मतलब है कि हर 100 लोग जो टेस्ट करवा रहे हैं उनमें से 21 लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।





6 अप्रैल से रोजाना 1 लाख से अधिक मामले सामने आने लगे थे और 24 दिन बाद आंकड़ा 4 लाख के करीब पहुंचने लगा है। इसी के साथ चिंताजनक बात है कि पिछले कुछ दिनों से मौत का आंकड़ा तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। 13 अप्रैल के बाद से मौत के आंकड़े बढ़ने शुरू हुए हैं। महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों (Infected people) की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो गई, वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 68,537 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

महाराष्ट्र में अभी 6,70,301 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड मरीजों (Covid Patients) के स्वस्थ होने की दर 83.69 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है। इस बीच मुंबई में 4,174 नए मामले सामने आए और 82 मरीजों की मौत हो गयी। इसके साथ ही यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,44,583 हो गई वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 13,036 हो गई।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना संकट के बीच ‘आप’ में पनप रहा असंतोष, विधायक ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

 

सबसे प्रभावित शहरों में पांच महाराष्ट्र से
शीर्ष 10 सबसे प्रभावित शहरों में से पांच महाराष्ट्र से हैं। ये शहर हैं- पुणे, मुंबई, नागपुर, ठाणे, नासिक और हैदराबाद। अन्य शहर है- लखनऊ, कामरूप मेट्रो और अहमदाबाद।

ये 15 राज्य सबसे प्रभावित
राज्यवार देखें तो शुक्रवार को 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक मामले सामने आए। इन राज्यों में शामिल हैं- केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button