ग्वालियर सिंधिया स्कूल में कोरोना की दस्तक: 23 छात्राएं पॉजिटिव, हॉस्टल खाली कराया जाएगा

ग्वालियर। देश के सबसे प्रतिष्ठित सिंधिया कन्या स्कूल में कोरोना ने दस्तक दे दी है। एसकेवी में 23 छात्राएं संक्रमित आने के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में सिंधिया हॉस्टल को खाली कराने के निर्देश जारी कर दिये हैं। पॉजिटिव सभी छात्राएं देश के अन्य राज्यों से हैं और यहां सिंधिया कन्या स्कूल में अध्ययनरत हैं।
सभी संक्रमित छात्राएं डॉक्टरों की निगरानी में सिंधिया कन्या स्कूल के हॉस्टल में क्वारेंटाइन किया गया है। जो छात्राएं अन्य शहरों में रहती हैं, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद रवाना किया जाएगा। वहीं सिंधिया कन्या स्कूल प्रबंधक की तरफ से सभी छात्राओं के माता-पिता को सूचना दे दी गई है। उन्हें अपने घर ले जाने के लिए कहा गया है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को 755 संक्रमित मिले। इसमें 735 ग्वालियर के हैं। सिंधिया कन्या विद्यालय की 23 छात्राएं भी संक्रमित निकली हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार गया है।