विदेश

कोरोना संक्रमण: पाकिस्तान में भी कोरोना के घातक स्ट्रेन की दस्तक

इस्‍लामाबाद। भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर में मुख्य रूप से जिम्मेदार वैरिएंट बी.1.617.2 अब पड़ोसी देश पाकिस्‍तान (Pakistan) में भी दस्तक दे चुका है। इससे पाक की इमरान सरकार (Imran Government) की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थान ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन बी.1.617.2 से संक्रमित होने के 5 मामले पकड़े हैं।

संस्‍थान के प्रवक्‍ता साजिद खान ने डॉन अखबार से कहा कि मई 2021 के पहले सप्‍ताह में लिए नमूनों में भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के मामले जीनोम जांच के दौरान मिले हैं। यही नहीं दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट के भी सात मामले सामने आए हैं।

खान ने कहा कि पाकिस्‍तान में पहली बार भारत में मिले कोरोना वेरिएंट का पहला केस सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। भारत में कोरोना वायरस के कहर के बाद पाकिस्‍तान ने भारत से यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

50 से अधिक देशों में पहुंचा घातक स्ट्रेन
विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस का यह घातक स्‍ट्रेन अब 50 से ज्‍यादा देशों में फैल चुका है। बता दें कि चीन के वुहान (Wuhan) शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक अपने कई रूप बदल चुका है। भारत में मिले कोरोना वायरस वेरिएंट का पहला केस पाकिस्‍तान में सामने आया है। पाकिस्‍तान पहले से ही ब्रिटेन (Britain) में मिले कोरोना वायरस के स्‍ट्रेन से जूझ रहा है। अब भारतीय स्‍ट्रेन ने इस संकट को कई गुना और बढ़ा दिया है। पाकिस्‍तान में दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस का बेहद घातक वेरिएंट भी पहुंच गया है।

पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 16.96 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी में अब तक कुल 35.2 लाख लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। पूरे विश्व में कोरोना मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 169,623,439 और 3,525,023 है। दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,999,680 और 607,726 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 27,547,705 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों के मामले में ब्राजील 456,753 दूसरे नंबर पर है। भारत तीसरे स्‍थान पर है। पाकिस्‍तान में आध‍िकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 20 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना वायरस से मारे गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button