ताज़ा ख़बर

केरल में फिर बरपा कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 22,129 नए मरीज, 156 लोगों की गई जान

ताजा खबर : तिरुवनंतपुरम। देश में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। वर्तमान समय में पिछले कुछ दिनों से नए संक्रमित मरीजों (newly infected patients) के मिलने की संख्या 30 और 40 हजार के बीच बनी है और देश के सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में भी आ गई है तो वहीं दक्षिण का केरल (Kerala of South) एक ऐसा राज्य है जहां एक बार फिर कोरोना पर नया रिकॉर्ड (new record) बना है। केरल में बीते 24 घंटे में 22 हजार 129 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। पिछले 51 दिनों में पहली बार किसी राज्य में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में मिले हैं। राज्य में संक्रमण दर (infection rate) एक बार फिर 12% के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस राज्य में बीते एक दिन में 156 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई है। अब तक कोरोना ने केरल में 16 हजार 326 मरीजों की जान ली है। परेशानी की बात यह भी है कि नए मरीजों में 116 स्वास्थ्यकर्मी हैं। राज्य में 13 हजार 145 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,43,043 हो गई। फिलहाल राज्य में 1 लाख 45 हजार 371 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।





इन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण
राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एनार्कुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115, कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए।

देश के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा कि देश के 22 जिलों में पिछले चार सप्ताह के दौरान संक्रमण में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इनमें केरल के 7, मणिपुर के 5, मेघालय तथा अरुणाचल प्रदेश के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो तथा असम एवं त्रिपुरा का एक-एक जिला शामिल है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें