अन्य खबरेंताज़ा ख़बर

कोरोना से और अधिक राहत, लगातार बढ़ रहा रिकवरी रेट 

नयी दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी (Global Pandemic) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों (Active cases of Corona) की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गयी है वहीं रिकवरी दर (Recovery Rate from Corona) बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गयी है।
इस बीच शनिवार को 33 लाख 53 हजार 539 लोगों को कोरोना के टीके (Vaccination) लगाये गये। देश में अब तक 23 करोड़ 13 लाख 22 हजार 417 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,14,460 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 88 लाख 09 हजार 339 हो गया। इस दौरान एक लाख 89 हजार 232 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 77 हजार 449 कम होकर 14 लाख 77 हजार 799 रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 2677 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 46 हजार 759 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.20 फीसदी है।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 8858 घटकर 1,90,878 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 21,776 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,28,834 हो गयी है जबकि 741 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 99,512 हो गया है।
छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में कोरोना के सक्रिय मामले 2082 घटकर 24,895 रह गये हैं। वहीं 9,41,489 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,192 हो गयी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सक्रिय मामले 1545 घटकर 11,344 रह गये हैं तथा अब तक 7,64,822 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8295 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button