खेल

कोरोना संकट ने टाला भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट, ईसीबी ने लिया बड़ा फैसला

मैनचेस्टर। कोरोना संकट (corona crisis) को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बड़ा फैसला लिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेले जाने वाला पांचवा और आखिरी टेस्ट रद्द (fifth and last test canceled) कर दिया है। यह मैच अब कब खेला जाएगा इसके बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Team India head coach Ravi Shastri) चौथे टेस्ट के दौरान ही संक्रमित हो गए थे, जबकि फिल्डिंग कोच श्रीधर और बॉलिंग कोच भारत अरुण, फिजियो नितिन पटेल पहले से ही संक्रमित हैं। वहीं अब बैटिंग कोच विक्रम राठोर जूनियर फिजियो योगेश परमार भी संक्रमित हो गए हैं। जिसकी वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) ने इस टेस्ट मैच में खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। BCCI से बातचीत में उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट (manchester test) मैच में खेलने को लेकर दुविधा जताई थी। इसके बाद बोर्ड ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से बातचीत करके ही यह फैसला लिया है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि भारत ने मैच खेलने में असमर्थता जताई है, जिसकी वजह से भारत की हार मानी जाएगी। जबकि भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 2-1 से आगे चल रहा है।





इससे पहले BCCI अधिकारियों के बीच आज बैठक हुई थी, जिसमें स्थगन की संभावनाओं और कितने दिनों के लिए टाला जाएगा, इस पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन फिर बाद में पांचवें टेस्ट मैच को रद्द किए जाने का ही फैसला लिया गया। इससे पहले, दिनेश कार्तिक ने पांचवें टेस्ट मैच के शुक्रवार से नहीं खेले जाने की भी बात कही थी। वहीं बीते दिन टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ियों का कोरोना की RTPCR जांच करवाई गई थी, जोकि निगेटिव आई थी। इसके बाद दोनों बोर्ड ने मैच को तय समय यानी शुक्रवार से शुरू करने पर ही सहमति जताई थी। लेकिन फिर हुई बोर्ड की बातचीत में आखिरी टेस्ट मैच को टालने का फैसला लिया गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button