खेल

IPL में कोरोना का संकट: खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद BCCI ने रद्द किए बचे हुए मैच

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते कहर के बीच अब IPL में भी संकट के बादल छा गए हैं और BCCIने आईपीएल के बचे शेष मैचों को को रद्द करने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों से IPL की कई टीमों में कोरोना के केस (Corona case) सामने आए थे, जिसके बाद ये फैसला लिया है। टीम के खिलाड़ियों ओर सदस्यों के लगातार पॉजिटिव (Positive) होने के बाद यह फैसला लिया गया।कोरोना के संक्रमण काल में बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल’ (Bio-bubble) का हवाला दिया था, जिसके बाद 29 मैच ही सफलतापूर्वक कराए जा सके। चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी चेन्नई और मुंबई के चरणों के सभी मैच पूरे हुए। लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सीजन के 30वां मैच नहीं खेला जा सका था।

दरअसल, आज होने वाले मुंबई-सनराइजर्स मैच (Mumbai-Sunrisers Match) को लेकर पहले से ही चिंता बनी हुई थी, क्योंकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को CSK के खिलाफ मैच खेला था और मैच के दौरान बालाजी उसके कई खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे। और अब सनराइजर्स के ऋद्धिमान साह (Riddhiman Sah) कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने की खबर आई है। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पहले गी पॉजिटिव पाए गए थे। रिपोर्ट ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के अमित मिश्रा भी पॉजिटिव हैं।





कोरोना काल में IPL के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। आॅस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल-14 से हट चुके हैं। इसमें एडम जाम्पा (Adam jampa), केन रिचर्डसन (Ken richardson) और एंड्रयू टाई (Andrew Tie) हैं। जाम्पा ने आईपीएल-14 छोड़ने की वजह बायो-बबल को बताया। उन्होंने कहा कि भारत में बायो-बबल छोड़ने के बाद उतना सुरक्षित महसूस नहीं होता, जितना UAE में आईपीएल 2020 के दौरान लगता था। हालांकि बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button