ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र में कोरोना ब्लास्ट: 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 43183 नए संक्रमित

  • बेकाबू हो रहे कोरोना के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक रद्द

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ 43,183 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान 32,641 लोग डिस्चार्ज हुए और 249 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को 39,544 नए मामले सामने आए थे। यह महामारी के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 लाख 56 हजार 163 हो गई है। अब तक 24 लाख 33 हजार 368 स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज 3,66,533 हैं। अब तक 54,898 मौतें हो चुकी हैं।

28 मार्च को मिले थे 40 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,544 नए मामले सामने आए। इससे पहले 28 मार्च को राज्य में कोरोना के 40,414 नए मामले सामने आए थे, जो सर्वाधिक थे। 22 मार्च को संक्रमितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर गया था जबकि 27 मार्च को यह 28 लाख को पार कर गया।





मुंबई में 8646 नए मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,646 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5,031 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं मुंबई में अब तक कोरोना के कुल 4,23,360 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुल 3,55,691 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुंबई में कोरोना के 55,005 सक्रिय मामले हैं और कुल 11,704 लोगों की अब तक मौत हुई है।

दो से 30 अप्रैल तक बंद रहेगी तेजस एक्सप्रेस
मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।

गुजरात में 2410 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,410 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,015 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक कोरोना के कुल 3,10,108 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुल 2,92,584 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार गुजरात में कोरोना के 12,996 सक्रिय मामले हैं और कुल 4,528 लोगों की अब तक मौत हुई है। इसके साथ ही 60,65,682 लोगों को अब तक यहां टीका लगाया जा चुका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button