प्रमुख खबरें

पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों को मोदी की दो टूक: कोरोना बहुरूपिया, हर वैरिएंट पर रखनी होगी नजर

प्रमुख खबरें : नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) काबू में आने के बाद अब तीसरी लहर (Third Wave) की आहट शुरू हो गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले अब फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों (All Chief Ministers of North Eastern States) से वर्चुअली संवाद किया। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को चेताते हुए कहा कि यह महामारी बहुरूपिया (Pandemic polymorphism) हैं। इस पर सख्त नजर रखने की जरूरत है। हिल स्टेशन (hill station), पर्यटन स्थलों (tourist places) पर उमड़ रही भीड़ को लेकर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की और लोगों से सावधानी बरतने को कहा।

PM मोदी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों यानी असम (Assam), नगालैंड (Nagaland), त्रिपुरा (Tripura), सिक्किम (Sikkim), मणिपुर (Manipur), मेघालय (Meghalaya), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों की टीकाकरण की नीति (vaccination policy) पर जमकर सहराना की और बधाई भी दी। उन्होंने आगे कहा कि जिन राज्यों में वैक्सीनेशन कम हो रहा है वहां पर और जोर देने की जरूरत है। PM Modi ने कहा कि कोविड (Covid) की दूसरी लहर के दौरान अलग-अलग सरकारों ने काम किया है।





पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में मामले बढ़े हैं, ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट नीति (Containment Policy) पर जोर देकर ही सही एक्शन लिया जा सकता है। कोरोना के बदलते रूप पर मोदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना के हर वैरिएंट पर सख्त नजर रखनी होगी। ये बहरुपिया है और बार-बार अपना रंग बदलता है।

पीएम बोले- भारी भीड़ का जुटना ठीक नहीं
देश में कोरोना संक्रमण होते ही लोगों के घूमने निकल पड़ने पर पीएम मोदी ने कहा, ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है। लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है। सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button