ताज़ा ख़बर

महामारी पर बोले पीएम – कोरोना एक अदृश्य दुश्मन, कदम-कदम पर ले रहा परीक्षा

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है और इस बीच इस बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कृषि सम्मान निधि योजना (Krishi Samman Nidhi Yojana) की ताजा किस्त जारी की और करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये भेजे गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को संबोधित किया और इसी मौके पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हिम्मत रखने को भी कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी (Severe Pandemic) कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन  है। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे हैं, तकलीफ से गुजरे हैं वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत हिम्मत नहीं हारेगा, ना ही कोई भारतवासी (Indian) हिम्मत हारेगा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।





आपकी हर भावना का सहभागी हूं
पीएम मोदी बोले कि देश का प्रधानसेवक होने के नाते आपकी हर भावना का मैं सहभागी हूं। कोरोना की सेकंड वेव दूसरी लहर () से मुकाबले में संसाधनों से जुड़े जो भी गतिरोध थे वो तेजी से दूर किये जा रहे हैं, युद्ध स्तर पर काम करने का प्रयास हो रहा है। देश के डॉक्टर (doctor), नर्सिंग स्टाफ (Nursing staff), सफाई कर्मी (Sweeper), एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance driver), लैब कर्मचारी (Lab staff), ये सभी एक-एक जीवन को बचाने के लिए 24 घंटे जुटे हैं, आज देश में जरूरी दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल Corona times() में भारत दुनिया कि सबसे बड़ी मुफ्त राशन Free ration() की योजना चला रहा है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना PM Garib Kalyan Anna Yojana() के माध्यम से पिछले वर्ष 8 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया था। इस बार मई और जून में देश के 80 करोड़ से ज्यादा साथियों को राशन मिले, इसका प्रबंध किया गया है।





कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों से अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen express) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को बहुत बड़ी ताकत दी है। देश के दूर सुदूर हिस्सों में ये स्पेशल ट्रेन आक्सीजन पहुंचने में जुटी हैं, इस संकट के समय में दवाएं और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी (Hoarding) और कालाबाजारी (Black marketing) में भी कुछ लोग लगे हैं। मैं राज्य सरकारों (State governments) से आग्रह करूंगा कि ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, ये मानवता के खिलाफ कृत है।

 

यह भी पढ़ें: यूपी मे कोरोना से तबाही: उन्नाव के बाद खेमेश्वर घाट पर उफनाई सैकड़ों लाशें, बालू हटने पर सच आया सामने

 

पीएम मोदी ने लोगों के कोरोना वैक्सीन को लेकर भी अपील की, पीएम ने कहा कि बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाए। देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button