ताज़ा ख़बर

मुंबई में आफत की बारिश: मुंबई में लगातार बढ़ रहा मौतों का सिलसिला, पढ़े पूरा अपडेट

ताजा खबर : मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital Mumbai) में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात दो जगह हुई लैंडस्लाइड की घटना Landslide Incident) में सुबह 15 लोगों की मौत हो गई थी जो अब बढ़कर 23 गई है, जबकि अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मुंबई में लगातार हो झमाझम बारिश के कारण सड़कें नदिया बनती जा रही हैं, लोकल ट्रेन सेवा (local train service)को ठप कर दिया गया है जिसके कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

बताया जा रहा है कि हो रही भारी के कारण चैंबूर इलाके में दीवार गिर जाने के कारण 17 और विक्रोली में 7 लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद से अब तक 16 से अधिक लोगों को बचाया भी जा चुका है, जबकि कई लोगा दबे हुए भी हैं। घटनास्थल पर NDRF टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। यह जानकारी एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश ((NDRF Inspector Rahul Raghuvansh)) ने दी है।





सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव (Water logging on railway tracks) है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलजमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार भारी बारिश की वजह से गांधी मार्केट (Gandhi Market) इलाके में सड़कों पर पानी भर जाने से रोजना आने-जाने वाले यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर बारिश जलजमाव हो गया। गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन (railway station) का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। बारिश की वजह से रविवार सुबह लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, मुंबई में रविवार को भी बारिश जारी रहेगी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button