बेरोजगार सेना के बहाने युवाओं को साधेगी कांग्रेस

भोपाल। एक तरफ जहां युवाओं को साधने के लिए सरकार लगातार तमाम घोषणाएं कर रही है रोजगार मेले भी लगाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना भी शुरू की गई है वहीं दूसरी और कांग्रेस ने भी बेरोजगारों की सेना तैयार कर ली है आखिर यह सेना कांग्रेस सत्ता की चाबी हासिल करने में किस तरह से कारगार साबित होगी यह देखना होगा।
कांग्रेस ने बेरोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया है जिसमें प्रदेशभर से बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जा रहा है अब इस प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारी डोर टू डोर कैंपेन चलाएंगे इस कैंपेन के माध्यम से वह तमाम युवाओं के बीच जाएंगे और वहां जाकर यह बताने का प्रयास करेंगे कि मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को किस तरह से छला है और बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है इसी के साथ बेरोजगार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी युवाओं को बताएंगे कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो बेरोजगारी को दूर किया जाएगा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा
बीजेपी लगा रही रोजगार मेले
युवाओं को साधने के लिए बीजेपी तमाम हथकंडे अपना रही है एक तरफ जहां पर लगातार रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है वही मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से युवाओं में स्किल डेवलपमेंट के लिए भी प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं
सरकार भले ही युवाओं को लेकर तमाम वादे करती हो लेकिन लगातार बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है और बेरोजगारों का यह आक्रोश आए दिन सड़कों पर देखने को भी मिलता है अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की बेरोजगार सेना कितनी कारगर साबित होती है।