भोपालमध्यप्रदेश

प्रदेश को बर्बादी की तरफ ले जा रही थी कांग्रेस, हम जनता के सहयोग से बनाएंगे नं.1 राज्य

भोपाल। प्रदेश की जनता ने 2003 के पहले का मध्यप्रदेश देखा है। दिग्विजयसिंह ने प्रदेश का बंटाढार कर दिया था। उसके बाद के 15 वर्षों में भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकसित राज्य बनाया। लेकिन झूठ, छल-कपट के बल पर सत्ता में आई कमलनाथ की सरकार ने भी प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी। गरीबों से उनका हक छीन लिया। वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था और प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबा दिया था। बीते दो सालों से प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार है और प्रदेश एक बार फिर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में हम पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के सहयोग से प्रदेश को देश का नं.1 राज्य बनाएंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम का प्रदेश के प्रत्येक जिले में सीधा प्रसारण किया गया।

कांग्रेस की सरकार में डकैतों को मिलता था राजनीतिक संरक्षणः शिवराजसिंह चौहान
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि बीते सालों में अगर सरकार के मुखिया के नाते मैंने कुछ भी अच्छा किया है, तो वह स्व. ठाकरे जी के आशीर्वाद, माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, देवदुर्लभ संगठन के साथ और कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही संभव हुआ है। उन्होंने 2003 के पहले के प्रदेश को याद करते हुए कहा कि चंबल से लेकर बुंदेलखंड तक डाकुओं का बोलबाला था। गांव में लोगों को लाइन से खड़ा करके गोली मार देते थे। हमारी सरकार ने जब डकैतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, तो कुछ मार दिए गए, कुछ ने आत्मसमर्पण कर दिया और कुछ पकड़ लिए गए। उन्होंने सवाल किया कि ये काम कांग्रेस की सरकारें क्यों नहीं कर सकी? इसकी वजह यह थी कि इन डकैतों को कांग्रेस सरकार में राजनीतिक संरक्षण मिलता था। श्री चौहान ने कहा कि नक्सलियों के हौसले इतने बुलंद थे कि दिग्विजय सरकार में एक मंत्री की ही गर्दन काट दी थी। हमने नक्सलियों पर रोक लगाई। दिग्विजयसिंह के समय सिमी की स्थिति को याद करते हुए श्री चौहान ने कहा कि उस समय कुएं हथियार उगलते थे। लेकिन हमारी सरकार ने सिमी के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि गुंडों, माफियाओं, दबंगों और अपराधियों के खिलाफ हमारी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। मां-बहन, बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों को सिर्फ जेल नहीं भेजेंगे, उन्हें तबाह कर देंगे।

हमारी सरकार मिशन की सरकार है, उनकी कमीशन की सरकार थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने आते ही हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्म करना शुरू कर दिया था। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला था और वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। कमलनाथ सरकार ने जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दी थी। कमलनाथ सिर्फ ठेकेदारों से मिलते थे, अपने विधायकों के लिए उनके पास समय नहीं था। वो कमीशन पर चलने वाली सरकार थी। लेकिन हमारी सरकार मिशन को लेकर चलने वाली सरकार है। शपथ लेते ही हमारी सरकार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना पीड़ितों की सेवा और सहायता के काम को मिशन मोड पर किया। उन्हें भोजन और दवाओं के साथ जूते-चप्पल भी उपलब्ध कराए। हमने उस संकट के बावजूद किसानों के लिए, समाज के कमजोर वर्गों के लिए, स्कूली बच्चों के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी। प्रधानमंत्री जी के प्रेरक नेतृत्व् में देश के वैज्ञानिकों ने वेक्सीन तैयार की। विपक्षी दलों के फैलाए भ्रमों के बावजूद हमारे कार्यकर्ताओं और सरकारों के प्रयासों से देश के 181 करोड़ लोगों को वेक्सीन लगाई भी जा चुकी है, जिसने तीसरी लहर को बढ़ने नहीं दिया।

तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ रहा प्रदेश
कोरोना संकट से उबरते ही प्रदेश एक फिर तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ चला है। हमारी विकास दर 19.7 प्रतिशत रही है, जो देश में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपये हो गई है। कांग्रेस ने तो किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया था, लेकिन हमारी सरकार दो साल में किसानों के खाते में 1,72,000 करोड़ रुपये डाल चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हम हर साल 10 घर बनाएंगे और प्रदेश में अगले 3 सालों में कोई गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। 29 मार्च को प्रधानमंत्री जी प्रदेश के 5 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराएंगे। हमने भूमाफियाओं कब्जे से जो 21 हजार हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई है, उसे गरीबों को मकान बनाने के लिए देंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2 करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों का हेल्थ कार्ड बने हैं। बहुत जल्द हम तीर्थदर्शन योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह शुरू करने जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में आज 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी हो गई हैं। हमने तय किया है कि हम लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाएंगे। हमने महिलाओं के लिए नगरीय निकायों में आरक्षण दिया है साथ ही यह तय किया है कि शिक्षकों की नौकरी में बहनों को 50þ आरक्षण मिले। पुलिस की भर्ती में हमने बेटियों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इंदौर और भोपाल में महिला उद्यमियों के लिए इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने का निर्णय लिया है। हमने संबल योजना फिर शुरू कर दी है और इस योजना के अंतर्गत जितने विद्यार्थी आते हैं, उनकी पढ़ाई की फीस मामा भरवाएगा। मैं प्रदेश के बेटे-बेटियों को आश्वस्त करता हूँ कि एक लाख सरकारी भर्तियाँ और निकाली जाएंगी। हमने गरीब बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सीएम राइज स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। हम अप्रैल में उद्यम क्रांति योजना लॉन्च कर रहे हैं। इसमें एक लाख रुपये से लेकर पचास लाख रुपये तक का लोन अपना काम चालू करने के लिए दिया जाएगा। छोटे व्यापारियों को भी अपना काम चालू करने के लिए बिना ब्याज का रु. 10,000 तक का ऋण दिया जा रहा है। श्री चौहान ने कहा कि हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप पर आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले एक साल में प्रदेश में सड़कों पर 31000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश प्रथम पायदान पर है और शान से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि अपने गाँव और शहर को सबसे स्वच्छ बनाने के लिए योगदान दें, एक पेड़ एक साल में अवश्य लगाएँ और बेटियों को आगे बढ़ाने में योगदान दें। हम मिलकर मध्यप्रदेश को देश का नं. राज्य बनाएंगे।

प्रदेश को दुरावस्था में ले गई थी, छल-कपट से बनी कमलनाथ सरकारः विष्णुदत्त शर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि चाहे उमा भारती जी की सरकार हो, बाबूलाल गौर जी की सरकार हो या फिर शिवराज जी की सरकार, हमारी सरकारों ने गरीबों के जीवन को बदलने का काम किया। मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया। लेकिन झूठ और छल-कपट से बनी 15 महीने की कमलनाथ सरकार उस मध्यप्रदेश को दुरावस्था में ले गई थी। खुद कांग्रेस के लोग ही यह कहने लगे थे कि प्रदेश भ्रष्टाचार में डूब गया है। चुना गया मुख्यमंत्री कोई और था और पर्दे के पीछे से सरकार को चलाने वाला कोई और।

कमलनाथ सरकार ने छीना था गरीबों का हक
हमारे प्रधानमंत्री जी ने अंत्योदय को साकार करने के लिए हर गरीब को घर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लेकिन कमलनाथ सरकार ने दिग्विजयसिंह के इशारे पर यह कहकर 1.34 लाख प्रधानमंत्री आवास लौटा दिये कि हमारे पास मेचिंग ग्रांट नहीं है। मुझे गर्व है कि शिवराज सरकार ने कोरोना संकट में भी प्रधानमंत्री आवास का काम तेजी से किया और आने वाली 29 तारीख को प्रधानमंत्री  मोदी और मुख्यमंत्री  चौहान प्रदेश के 5 लाख लोगों को उनके नए घर में गृह प्रवेश कराएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थदर्शन योजना समेत गरीब कल्याण की तमाम योजनाएं बंद कर दी थीं। हमारी सरकार ने इन योजनाओं को दोबारा शुरू किया।  शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना की चुनौती को अवसर में बदला और आज प्रदेश ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ और ‘स्वर्णिम मध्यप्रदेश’ के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश को डकैतों के आतंक से मुक्त कराया हमारी सरकार ने
शिवराज सरकार गुंडों, अपराधियों, माफियाओं के साथ पूरी सख्ती से पेश आ रही है। जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, तो चंबल से लेकर बुंदेलखंड तक डाकुओं का आतंक था। हमारी सरकार ने इस आतंक को समाप्त कर दिया। कांग्रेस की सरकार के समय नक्सलवादी और सिमी के आतंकी प्रदेश में आश्रय लेने आते थे। लेकिन हमारी सरकार ने सिमी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए उसे पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है। नक्सलियों के गतिविधियों पर भी रोक लगाई है। मध्यप्रदेश शांति का टापू बना रहे, इसके लिए गुंडों, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button