ताज़ा ख़बर

सोनिया के सवाल पर तिलमिलाई भाजपा: नड्डा ने कहा- महामारी के दौर में राजनीति न करें कांग्रेस

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) का कहर अभी भी जारी है। लेकिन कोरोना पर हो रही राजनीति (Politics) थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना और वैक्सीनेशन संकट (Vaccination crisis) पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ओर से पूछे गए सवाल पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा (Ruling party bjp) तिलमिला गई है। जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा कि इस महामारी (Pandemic) के दौर में कांग्रेस के आचरण से दुखी हूं लेकिन आश्चर्य नहीं हूं और राजनीति न करने की भी दी सलाह। उन्होंने पत्र में लिखा कि आप ही की पार्टी के कुछ लोग ग्राउंड पर लोगों की मदद करने में सराहनीय काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं (Senior leaders) की नकारात्मकता की वजह से उन लोगों की मेहनत बेकार हो जाती है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मार्च 2020 से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, वे लगातार मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के संपर्क में हैं और कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने पीएम मोदी की इस बात के लिए प्रशंसा भी की है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री कोविड (Covid) से लड़ाई के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं।  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले साल जब देश के वैज्ञानिक (Scientist) वैक्सीन विकसित करने का प्रयास कर रहे थे, तब आपकी पार्टी के नेता, जिनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, उनका मजाक बना रहे थे, आपकी पार्टी के नेताओं ने देश के लोगों में वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट बढ़ाई जबकि देश में वैक्सीन के प्रति कभी ऐसा नहीं हुआ।





बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अप्रैल में ही कांग्रेस के नेता मांग कर रहे थे कि वैक्सीन अभियान (Vaccine campaign) का विकेंद्रीकरण किया जाए, क्या कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के नेताओं की उन नेताओं से बातचीत नहीं होती, भारत सरकार (Indian government) ने पहले चरण में राज्यों को 16 करोड़ वैक्सीन दी है, अब भी पचास प्रतिशत मुफ्त में दी जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन किसी एक पार्टी की नहीं है, ये देश की है, पीएम केअर्स फंड (PM Cares Fund) के तहत 45 हजार वैंटीलेटर (Ventilator) भेजे गए, यह देख कर दुख होता है कि कुछ राज्यों में वे खोले तक नहीं गए, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का व्यवहार छोटी और ओछी बातों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस में नया चलन है, सारी जिम्मेदारी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central vista project) पर डाल दो, नए संसद भवन की मांग यूपीए शासन में उठी, तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार ने इस बारे में कहा, लोगों को देखना चाहिए कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के बारे में सवाल उठाने वाली कांग्रेस छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा परिसर पर काम कर रही है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button