कोरोना का कहर: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना की चपेट में, दिल्ली निवास में हुए क्वारंटीन

भोपाल। दमोह उपचुनाव में प्रचार की कमान संभालने वाले कई अन्य नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए दी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिÞटिव आई है।
फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें। बता दे की दिग्विजय सिंह से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी कोविड पॉजिटिव हैं। उन्होंने भी हाल में मिले लोगों जांच कराने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर सिंधिया स्कूल में कोरोना की दस्तक: 23 छात्राएं पॉजिटिव, हॉस्टल खाली कराया जाएगा
दूसरी लहर से सहमा देश
देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर अब पहली लहर को काफी पीछे छोड़ चुकी है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है