ताज़ा ख़बर

परिवारवाद पर कांग्रेस को घेर पीएम ने की नीतीश की तारीफ, बताया असली समाजवादी

पटना। बिहार (Bihar) के सियासी गलियारों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल युनाइडेट (JDU) के रिश्तों में खटास को लेकर कई किस्से चलते रहते हैं। यहां तक की दोनों दलों के नेता एक दूसरे की नीतियों का विरोध करते नजर आते हैं। इन सबके बावजूद भी दोनों पार्टियां यहीं कहती है कि हमारा गठबंधन अटूट है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की तारीफ की है।

दरअसल, पीएम मोदी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को अपना साक्षात्कार दिया था। इसी दौरान उनसे परिवारवाद पर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कई नेताओं की तारीफ की। इन नेताओं में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे। मोदी ने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता (समाजवादी नेता) हैं। इनके परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नहीं देखे गए। सीएम नीतीश के परिवार के कोई सदस्य राजनीति में नहीं है।





इस दौरान उन्होंने समाजवादी नेताओं राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) और जॉर्ज फर्नांडीस (George Fernandes) का भी जिक्र किया और सवाल किया। पीएम मोदी ने पूछा, क्या इन्होंने कभी अपने परिवार को बढ़ावा दिया? वहीं भाजपा के अंदर भी परिवारवादी नेता होने के आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार से एक या दो लोगों के टिकट हासिल करने और जीतने तथा एक पार्टी में सभी अहम राजनीतिक पद एक ही परिवार के पास होने में फर्क होता है।

युवाओं के सामने एकमात्र विकल्प भाजपा
पीएम मोदी ने कहा कि मान लीजिए कुछ युवा राजनीति में आना चाहते हैं ऐसे युवाओं के सामने एकमात्र विकल्प भाजपा ही है, क्योंकि वह परिवारवादी राजनीति के कारण कहीं और जा ही नहीं सकते। ऐसे युवा महसूस करते हैं कि वे कई बार उनसे काम निकलते ही उन्हें कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। ऐसे में युवा राजनीति में आने से डर जाते हैं। भाजपा आगे बढ़ रही है और यह केवल यही कारण है, क्योंकि इस पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीके से होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button