मध्यप्रदेश

कोरोना पर सियासत: नरोत्तम ने नाथ को घेरा, कहा, कांग्रेस आपदा में भी अवसर तलाश रही

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में फैली कोरोना (Corona) महामारी के बीच अब सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमले कर रहा है। इस बीच गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने वैश्विक महामारी (Global Pandemic) को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही राजनीति पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कमलनाथ (Kamal Nath) के भी माफी मांगने वाले बयान पर भी उन्हें कटघरे में खड़ा किया। गृह मंत्री ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जूझ रहा है। शासन-प्रशासन (Government administration) सब पूरे संसाधनों से महामारी को नियंत्रित करने में जुटे है। कांग्रेस (congress) को भी सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए लेकिन कांग्रेस तो इस आपदा में भी अवसर तलाश रही है।

घर मे बैठ कर सरकार की आलोचना करने के अलावा कांग्रेस नेता कोई काम नही कर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावी सभाओं (Election meetings) ओर रैलियों को कोरोना फैलने का कारण बता रहे है कोई यह राहुल बाबा से क्यों नही पूछता कि जब वह असम, तमिलनाडु और केरल में चुनावी रैली व सभाए कर रहे थे तो क्या वहां कोरोना नही था। बंगाल में पहली सभा फ्लाप होते ही उन्हें यहां कोरोना दिखने लगा। कांग्रेसी हमेशा अपनी सुविधा के हिसाब से तर्क गढ़ने में माहिर है।





प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कामनाथ द्वारा कोरोना रोकने व संसाधन जुटाने में फेल हो जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) से जनता से माफी मांगने वाले बयान पर भी गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो हमसे माफी मांगने को कह रहे है उन्हें पहले अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। जब 84 का दंगा हुआ था, राजीव ने माफी मांगी थी क्या? जब गोल्डन टेम्पल (Golden temple) में निर्दोष लोगों को मारा तब इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी क्या? कोरोना में टॉप पर चल रहे कांग्रेस शासित राज्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने माफी मांगी क्या? किसानों का दो लाख का कर्जा माफ नहीं करने पर क्या खुद कमलनाथ ने माफी मांगी क्या ? ऐसे व्यक्ति हमसे बोल रहे है माफी मांगो।

 

यह भी पढ़ें: नरोत्तम का कांग्रेस पर हमला: हम मैदान में काम कर रहे और विपक्ष घर मे बैठकर आलोचना

 

मोदी के कारण पूरा विश्व भारत के साथ सहयोग को तत्पर
गृह मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। अब विपक्षियों को समझ में आया होगा जो कि मोदी जी की विदेश यात्राओं पर आलोचना करते थे। मोदी की वैश्विक नीति (Global policy) और विदेश नीति का ही परिणाम है कि आज सारा संसार हमारे साथ खड़ा है। मुंह चलाना अलग बात है और काम करना अलग बात है।

पहले संजीवनी और अब प्राणवायु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहले वैक्सीन के रूप में संजीवनी दी। अब पूरे देश में आॅक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश देकर उन्होंने आॅक्सीजन के रूप में के रूप में प्राणवायु दी है।अगले 15 दिन में पूरे देश में आक्सीजन की समस्या का निदान हो जाएगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button