भोपालमध्यप्रदेश

कांग्रेस ने छला पिछड़ों को, भाजपा ने बदला उनका भाग्य: वीडी का बड़ा हमला

देश की आजादी के बाद ही पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए काम करने की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस की सरकारें काका कालेलकर समिति रिपोर्ट को भी दबाकर बैठी रहीं।

सीहोर। भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा ने मंगलवार को सीहोर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद ही पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए काम करने की जरूरत थी, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया।

वीडी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकारें काका कालेलकर समिति रिपोर्ट को भी दबाकर बैठी रहीं। बाद में आई कांग्रेस की सरकारें भी पिछड़ा वर्ग के लोगों को छलती रहीं। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पिछड़ा वर्ग के लोगों के विकास के प्रयास शुरू हुए, योजनाएं लागू की गईं। लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आज भी पिछड़ा वर्ग के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।

गरीबों का भाग्य बदल रही भाजपा
शर्मा ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के विकास और भाग्य बदलने का काम कर रही है। हर गरीब को खड़ा करने का काम भाजपा करती है। हमारी केन्द्र और राज्य सरकार पिछड़ा वर्ग के हित में कार्य कर रही है। कांग्रेस ने इस वर्ग को हमेशा छलने का काम किया। जबकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग बनाकर समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया।

भ्रम फैलाने का काम किया कांग्रेस ने
कांग्रेस ने समाज को जोड़ने के बजाए सामाजिक विद्वेष बढ़ाने का काम किया। पिछड़ा वर्ग हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस ने चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर भ्रम फैलाने का काम किया। भारतीय जनता पार्टी ने बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के चुनाव नहीं किए जाने का पक्ष लिया और दृढ़ता के साथ न्यायालय में भी पिछड़ा वर्ग के हक में लड़ाई लड़ी ।

कश्मीर के लिए बलिदान दिया मुखर्जी ने
भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन होने के नाते आज पूरी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। प्रत्येक कार्यकर्ता को गर्व होना चाहिए कि आज भारत के 70 प्रतिशत भू भाग पर भाजपा स्वच्छ प्रशासन दे रही है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 और दो विधान, दो निशान, दो प्रधान वाली व्यवस्था का विरोध किया। 1951 में उन्होंने जनसंघ की स्थापना की और कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के लिए अपना बलिदान दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके डॉ. मुखर्जी के संकल्प को साकार किया और अंत्योदय के लिए हमारी सरकारें योजनाएं चला रही हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button