मानसिक रोगियों के इलाज की चिंता, SC ने महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार

ताजा खबर: नई दिल्ली। कोरोना काल (corona period) में मानिसक रोगियों के वैक्सीनेशन (Vaccination of mentally ill patients) को लेकर सुप्रीमकोर्ट (supreme court) ने चिंता जताई है।
कोर्ट ने मेंटल हेल्थ केयर संस्थानों (mental health care institutes) में रह रहे मनोरोगियों का वैक्सीनेशन (Vaccination) करने का आदेश राज्य सरकारों को दिया है।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मनोरोगियों को भिक्षु गृह (Beggar Homes)) में रखे जाने को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार को फटकार लगाई है।
शीर्ष अदालत ने मानसिक रोगियों को भिक्षु गृह भेजे की प्रक्रिया तुरंत रोकने का निर्देश महाराष्ट्र सरकार को दिया है।
मेंटल हेल्थ सेंटर (mental health center) में रखे गए मानसिक रूप से बीमार मरीजों की देखभाल और पुनर्वास से जुड़ी एक याचिका (petition) पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया है।