ताज़ा ख़बर

लॉकडाउन में युवक को थप्पड़ मारना कलेक्टर को पड़ा भारी, छग सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान Collector को युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) को हटाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा था जिसमें वह एक युवक के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन (Official life) में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूं मैं नवयुवक (young man) व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं। IAS एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है। association का कहना है कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है।

उधर, सीएम बघेल ने ट्विटर के जरिए कहा कि ”सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव (Immediate effect) से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।”





गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
सूरजपुर कलेक्टर (Surajpur Collector) रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह (Gaurav Kumar Singh) को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार (state government) ने आदेश जारी किया है। वहीं, रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है। रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि रणबीर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान बाहर निकले एक युवक के मोबाइल को तोड़ते और फिर उसे चाटा मारते दिख रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद रणबीर शर्मा की काफी निंदा हो रही थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगातार उन पर कार्रवाई का दबाव बन रहा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button